तापसी पन्नू अपनी अपकमिंग फिल्म शाबाश मिठू के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने इंडस्ट्री में ‘पेमेंट डिस्पैरिटी’ यानी मेल एक्टर और फीमेल एक्टर की फीस की असमानता को लेकर खुलकर बात की। इस बातचीत में तापसी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शाबाश मिठू’ के बजट का भी खुलासा किया। यही नहीं, एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म के बजट को इंडस्ट्री के ए-लिस्टेड एक्टर्स की फीस से कंपेयर भी किया। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें बॉलीवुड में सुपरस्टार माना जाता है। वहीं मेल एक्टर्स की बात करें तो ऐसे कई हैं जिनकी गिनती सुपरस्टार्स में होती है। तापसी ने ये भी बताया कि इंडस्ट्री में फीमेल एक्ट्रेसेस के पास कम अपॉर्च्युनिटीज हैं।