ताला तोड़ कर दान पेटी चोरी कर ले जा रहा चोर पकड़ाया

0

नगर के वार्ड नंबर 33 मोती नगर चौक स्थित दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी चोरी कर ले जा रहे एक चोर को दान पेटी के साथ वहां के लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।

कोतवाली पुलिस ने इस चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया और दुर्गा मंदिर समिति की स्थाई सदस्य अमित पिपलेवार द्वारा की गई रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 सितंबर की रात्रि मोती नगर चौक स्थित दुर्गा मंदिर के पुजारी गणेश प्रसाद द्विवेदी एवं अन्य भक्तों गणों ने पूजा पाठ करने के बाद रात्रि 10 बजे मंदिर का दरवाजा बंद कर दिये और सभी भक्तगण अपने घर चले गए थे। जिनके जाने के बाद देर रात में मंदिर के पास ही रहने वाले विनीत उपाध्याय के यहां का कुत्ता अचानक भोकने लगा, कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर विनीत उपाध्याय ने खिड़की से झांक कर देखें, कोई व्यक्ति मंदिर की दान पेटी चोरी करके ले जा रहा था। उन्होंने तुरंत अपने पड़ोसी अमित पिपलेवार सहित अन्य लोगों खबर किया और कोतवाली को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने तत्काल मोके पर पहुंच कर दुर्गा मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर दान पेटी चोरी कर ले जा रहे चोर को पकडे।

मलिंगा नाम का यह व्यक्ति शातिर चोर बताया गया है। अमित पिपलेवार द्वारा की गई रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर इस शातिर चोर से पूछताछ शुरू की है। मंदिर की इस दान पेटी में करीब 10-12 हजार रुपये होना बताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here