बालाघाट(पदमेश न्यूज़)
शालेय कराते जिला स्तरीय प्रतियोगिता के बाद संभागीय स्तरीय कराते प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका इस बार बालाघाट को मिला है।जिसको देखते हुए जिले ने भी प्रतियोगिता बेहतर तरीके से हो सके इसके लिए पूरी तैयारी की है। बालाघाट जिले को मिले इसी मौके के तहत आज शुक्रवार से तीन दिवसीय संभागीय स्तरीय कराते प्रतियोगिता का शुभारंभ कर दिया गया है।स्थानीय उत्कृष्ट स्कूल परिसर में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के शुभारंभ पर पहुंचे खिलाड़ियों ने अपने भीतर छुपी प्रतिभा के हुनर पेश कर, हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया ।जिसमें 250 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा के हुनर पेश किए। बताया जा रहा है कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में किया जाएगा।प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बालाघाट-सिवनी सांसद भारती पारधी शामिल हुई। जिन्होंने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी दीपक गिरी गोस्वामी, कराते प्रशिक्षक सजेन्द्र कृष्णन, संतोष पारधी सहित अन्य मौजूद रहे।
250 से अधिक खिलाड़ी संभाग जीतने लगा रहे दमखम
संभागीय स्तरीय कराते प्रतियोगिता जीतकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाडि़यों की जोरदार आपसी भिंडत देखने को मिली। यहां पर बाहर से आए रैफरी व निर्णायक ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के पक्ष में अपना फैसला सुनाया है। बता दें कि इस प्रतियोगिता में 250 से अधिक खिलाड़ी संभाग जीतने के लिए अपना दमखम लगा रहे है।
17 अक्टूबर से ग्वालियर में होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता- उपाध्याय
अयोजित प्रतियोगिता को लेकर की गई चर्चा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय ने बताया कि संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता में बालाघाट के अलावा सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, कटनी, जबलपुर के खिलाड़ी शामिल हुए है और यह प्रतियोगिता 29 सितंबर तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में 14,17,19 वर्ष वर्ग के बालक-बालिका खिलाड़ी शामिल हुए है। वहीं प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी आगामी 17 अक्टूबर से ग्वालियर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।










































