नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गत दिवस से रूक-रूक कर बारिश हो रही है जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। साथ ही इस बारिश में कुछ कच्चे मकान भी धराशायी हो चुके है एवं नदी-नाले भी उफान पर चल रहे है। साथ ही क्षेत्र के तालाब भी लंबालब भर चुका है और खेतों में अधिक पानी जमा होने से फसल भी प्रभावित हो रही है। इसी तरह नगर मुख्यालय की ग्राम पंचायत पांढरवानी के रामजीटोला निवासी मनोज यादव का कच्चा मकान गत दिवस से हो रही बारिश के कारण १२ सितंबर की रात करीब १० बजे अचानक टूटकर सामने का हिस्सा टूटकर धराशायी हो चुका है। साथ ही जिस समय मकान धराशायी हुआ उस समय परिवार के लोग मकान के अंदर थे। अगर रात १२ बजे के बाद मकान धराशायी होता तो बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता था किन्तु रात १० बजे के आसपास मकान क्षतिग्रस्त हुआ है उस समय सभी लोग जाग रहे थे जैसे मकान के गिरने की आवाज आई तो परिवार के सभी सदस्य बाहर निकल गये जिससे सभी बाल-बाल बच गये नही तो बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता था। वहीं मकान धराशायी होने से मकान मालिक को लाखों रूपये का नुकसान हुआ है जिन्होने शासन-प्रशासन से मुआवजा एवं पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने की मांग शासन-प्रशासन से की है।