लांजी भिलाई मार्ग पर ग्राम कालीमाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ जहां दो मोटर सायकल आपस में भिड़ गई, इस घटना में एक व्यक्ति की मौका स्थल पर मृत्यू हो गई तो वंही 3 लोग गंभीर रूप से घायल है जिनमे एक बुजूर्ग महिला भी शामिल है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार लांजी निवासी शिवा बागडे पिता संतोष बागड़े उम्र 22 वर्ष निवासी बरेजपट्टी लांजी, अपने रिश्तेदार धुरपता बाई एवं राजेश्वर घोरमारे पति पत्नि को ग्राम गोर्रे छोड़ने जा रहा था, इसी दौरान कालीमाटी के पास दुसरी ओर से बहेला निवासी अमान खान उम्र 47 वर्ष अपनी मोटर सायकल से लांजी से किराना सामान लेकर बहेला की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि शिवा बागडे और अमान खान दोनो की ही मोटर सायकल की गति अधिक थी जिसके चलते दोनो आपस में भिड़ गये, जिनको गंभीर चोटे आई है। वहीं अमान खान की मोटर सायकल टकराते ही आग लग गई, जिसके चलते मोटर सायकल में सवार अमान खान के शरीर में आग लग गई एवं देखते ही देखते घटना स्थल पर ही अमान खान की जलकर मृत्यु हो गई।
डबकी में रखे पेट्रोल से भड़की आग
- घटना के संबंध में घटना स्थल पर उपस्थित लोगो ने यह जानकारी दी गई की अमान खान जो कि बहेला में किराना व्यवसायी है पेट्रोल का भी व्यवसाय करते है, लांजी से किराना सामान के साथ एक डबकी मे पेट्रोल होने की भी जानकारी दी गई है। मोटर सायकल के आपस मे टकराने से पेट्रोल डबकी का फूटना एवं आग लगना जिसके चलते मोटर सायकल मे जमकर आग लग गई और मोटर सायकल सवार अमान खान भी इस आग के चपेट मे आ गया, जिसके चलते घटना स्थल पर ही अमान खान की जलकर मृत्यु हो गई। पुलिस के द्वारा मौका स्थल पर पंहुचकर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर अमान के शव को सिविल अस्पताल लांजी लाया गया है रात्रि होने के चलते पोस्टमार्टम नही हो पाया जो कि आज सुबह शव का पोस्टमार्टम होने के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया जायेगा।
घायलो को 108 एंबुलेंस के द्वारा पंहुचाया गया अस्पताल, हालत गंभीर
कालीमाटी के समीप हुये इस भीषण सडक़ हादसे में जहां एक व्यक्ति अमान खान की मृत्यु हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर उपस्थित लोगो के द्वारा 108 एंबुलेंस एवं 100 डायल को सूचित किया गया जहां 108 एंबुलेंस के पायलट मोहन मेहरबान एवं डा प्रमोद गायधने के द्वारा तीनो ही घायलो को तत्काल सिविल अस्पताल लांजी पंहुचाया गया। जहां उपस्थित डाक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ के द्वारा त्वरित उपचार किया गया। बताया गया की शिवा बागडे का मुंह का जबडा निकल गया है एवं सर पर गहरी चोटे आई है, वहीं राजेश्वर घोरमारे का भी जबड़ा टूट गया एवं सर सहित शरीर के अन्य अंगो पर चोट आई है, महिला धुरपता बाई घोरमारे को भी गंभीर चोटे आई है जिन्हे प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।