तेज रफ्तार से बाइक चलाने वाले युवाओं पर सख्त यातायात पुलिस विभाग

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। हाल ही में नगर के गोंदिया रोड में कुछ युवाओं के द्वारा स्टंट दिखाने के दौरान चपेट में आए एक युवक की मौत के बाद यातायात और पुलिस विभाग के द्वारा सुरक्षा को लेकर सख्ती बरती जा रही है जहां एक और यातायात थाना प्रभारी गौरव बुंदेला के निर्देशन में जिले के तमाम प्वाइंटों में रात्रि में तैनात यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती की समय अवधि को बढ़ा दिया गया है वहीं नगर के विभिन्न क्षेत्रों में तत्परता के साथ कार्यवाही की जा रही है वही मॉडिफाइड और रेसर बाइक चलाने वाले युवाओं के परिजनों को कोतवाली थाना बुलाकर उन्हें समझाइश दी गई है इसके अलावा उनसे अनुबंध भी किया जा रहा है ताकि शहर में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
शहर के संवेदनशील पॉइंट पर रात्रि 10 बजे तक यातायात कर्मी देंगे पहरा
यातायात विभाग के द्वारा नगर के संवेदनशील पॉइंट सरेखा चौक जयस्तंभ चौक अंबेडकर चौक हनुमान चौक रानी अवंती बाई चौक में यातायात कर्मियों की तैनाती की समय अवधि को बढ़ा दिया गया है जिसके अंतर्गत पूर्व में ट्रैफिक के आरक्षक रात्रि 9 बजे तक तैनात रहते थे जिसकी समय अवधि को बढ़ाकर रात्रि 10 बजे तक कर दिया गया है वह उन्हें यह हिदायत भी दी गई है कि यदि कोई भी बाइक या वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं तो उन्हें तत्काल रोका जाए और कार्रवाई की जाए और यदि उन्हें नहीं रोक पाते हैं तो अगले पॉइंट को सेट के माध्यम से सूचित करें या कंट्रोल रूम या थाने में तत्काल उस वाहन की सूचना देंगे साथ ही तेज रफ्तार वाले वाहनों के तत्काल चालान बनाकर जुर्माना लगाया जाए।
कोतवाली पुलिस द्वारा स्पीड से वाहन चलाने वाले बच्चों के परिजनों से भरवाया जा रहा अनुबंध
यातायात पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शहर में मॉडिफाइड वाहन एवं तेज रफ्तार स्पोर्ट बाइक चलाने वाले बच्चों के परिजनों को कोतवाली थाना बुलाकर उन्हें समझाइश दी गई है कि वे अपने बच्चों को तेज रफ्तार से वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगाए वहीं इस दौरान उनके परिजनों से बांड भी भरवाया गया है कि यदि तेज रफ्तार चलाते समय यदि उनके बच्चे पकड़ आते हैं तो प्रशासनिक स्तर पर उनके ऊपर कार्यवाही की जा सकती है।
यातायात व्यवस्था को लेकर किए जा रहे पुख्ता इंतेजाम -यातायात थाना प्रभारी
पद्मेश न्यूज़ से चर्चा के दौरान यातायात थाना प्रभारी गौरव बुंदेला ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात विभाग के द्वारा लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं हाल ही में गोंदिया रोड में स्टंट करते युवाओं की वजह से एक युवक की मौत हो गई थी जिसके बाद से यातायात विभाग के द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है शहर में चलने वाली मॉडिफाइड गाडिय़ां और स्पोर्ट बाइक के चालकों को रोक कर उन पर चालानी कार्रवाई की गई है करीब 20 हजार रुपए के चालान वसूले गए हैं उन्होंने कहा कि वहीं रात्रि में शहर के विभिन्न प्वाइंटों में ट्रैफिक के आरक्षकों की समय अवधि भी बढ़ा दी गई है अब ट्रैफिक के आरक्षक पॉइंट में 10:00 बजे तक तैनात रहेंगे और यदि कोई तेज रफ्तार से वाहन गुजरता है तो उस पर त्वरित कार्रवाई करेंगे उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस के द्वारा भी तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले बच्चों के परिजनों को बुलाकर समझाइश दी गई है और बॉन्ड ओवर की भी कार्यवाही की जा रही है इसके अलावा वाहन चलाते वक्त मोबाइल से बात करने वाले तीन सवारी हेलमेट ना पहनने वालों पर भी नियमों के मुताबिक सतत कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here