तेलंगाना BJP चीफ बोले- सरकार बनी तो बुलडोजर चलाएंगे:कहा- महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को UP की तर्ज पर सजा देंगे

0

तेलंगाना BJP प्रमुख बंदी संजय कुमार ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों के घरों पर बुलडोजर चला देगी। संजय ने यह भी कहा कि इसके लिए वे UP मॉडल फॉलो करेंगे, जहां योगी सरकार क्रिमिनल्स के घरों पर बुलडोजर चला रही है।

बंदी संजय ने यह बात हैदराबाद में पार्टी कार्यालय में हुए धरने के दौरान कही। BJP ने यह धरना राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार के विरोध में किया था।

गौरतलब है कि पिछले दिनों काकतीय मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट प्रीति ने सीनियर स्टूडेंट के हैरेसमेंट से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी।

दंगों के डर से सैफ का सपोर्ट कर रही राज्य सरकार- संजय कुमार
संजय ने धरने के दौरान यह भी कहा कि सरकार को प्रीति की मौत की जांच सिटिंग जज से कराने का आदेश देना चाहिए। रविवार को जनगांव जिले में प्रीति के परिजनों से मिलने पहुंचे संजय ने आरोप लगाया कि प्रीति की हत्या को सुसाइड बनाया जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार प्रीति के सीनियर सैफ का सपोर्ट कर रही है, क्योंकि उसे डर है कि आरोपी सांप्रदायिक दंगे का कारण बन सकता है।

नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर थीं, वहीं खुद को जहर के इंजेक्शन लगाए
मेडिकल स्टूडेंट डी. प्रीति ने अपने सीनियर मोहम्मद सैफ की रैगिंग से परेशान होकर 11 दिन पहले सुसाइड कर ली थी। प्रीति 22 फरवरी को MGM अस्पताल में नाइट शिफ्ट में काम कर रही थी। यहीं पर इमरजेंसी वार्ड में उसने खुद को जहर के इंजेक्शन दिए थे। प्रीति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन 26 फरवरी को उसने दम तोड़ दिया।

प्रीति के पिता नरेंद्र की शिकायत पर आरोपी छात्र मोहम्मद अली सैफ को अरेस्ट किया गया। उस पर रैगिंग, सुसाइड के लिए उकसाने और SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ।

उन्होंने कॉलेज और अस्पताल प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रीति ने दोनों जगह आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here