थम नहीं रहा कोरोना का संक्रमण, 16 नए मरीज मिले

0

 जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और इसकी रोकथाम के लिए ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। नगर में रोको-टोको अभियान तक प्रारंभ नहीं किया जा सका है। बाजार में एक दिन की सख्ती के बाद प्रशासन और पुलिस के द्वारा न तो निरीक्षण किया जा रहा है और न ही कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कोई प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार को एक साथ 16 नए मरीज मिले हैं। एकीकृत रोग निगरानी परियोजना से प्राप्त जानकारी के अनुसार बडोरा बैतूल निवासी 54 वर्षीय पुरुष एवं 49 वर्षीय महिला, सेहरा निवासी 30 वर्षीय युवक, वार्ड नं. 14 आमला निवासी 50 वर्षीय महिला, वार्ड नं. 2 आमला निवासी 24 वर्षीय युवक, अम्बेडकर वार्ड मुलताई निवासी 30 वर्षीय युवती, कामथ मुलताई निवासी 47 वर्षीय पुरुष पटेल वार्ड मुलताई निवासी 51 वर्षीय पुरुष एवं 40 वर्षीय महिला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई का 27 वर्षीय युवक, वार्ड नं. 12 गंज बैतूल निवासी 53 वर्षीय महिला, सिविल लाइन बैतूल निवासी 30 वर्षीय युवती, उदय परिसर बैतूल निवासी 50 वर्षीय पुरुष, द्वारका नगर बडोरा निवासी 30 वर्षीय युवक, कोठी बाजार बैतूल निवासी 50 वर्षीय महिला एवं द्वारका नगर बडोरा बैतूल निवासी 30 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

इधर जिले में कोरोना से 11 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।15 मार्च को शासन की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत ओम रेसीडेंसी बैतूल निवासी 58 वर्षीय पुरुष एवं 54 वर्षीय महिला, वार्ड नं. 3 आमला निवासी 60 वर्षीय महिला, वार्ड नं. 7 आमला निवासी 52 वर्षीय महिला, सर्रा मुलताई निवासी 54 वर्षीय महिला, नवापुर भैंसदेही निवासी 48 वर्षीय महिला, पावल प्रभात पट्टन निवासी 45 वर्षीय पुरुष , ताईखेड़ा मुलताई निवासी 22 वर्षीय युवती, वार्ड नं. 3 आमला निवासी 34 वर्षीय महिला, वार्ड नं. 9 आठनेर निवासी 14 वर्षीय बालिका एवं 16 वर्षीय बालक को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here