लालबर्रा थाना परिसर में २ जून को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये मॉस्क लगाने, वैैक्सीन लगाने एवं शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन करने सहित अन्य बिन्दुओं पर आवश्यक चर्चायें की गई।
इस दौरान प्रमुख रूप से अधिकारियों के द्वारा व्यापारियों, सामाजिक, राजनितिक व गणमान्यजनों कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये शासन की गाइडलाइन का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया तथा मास्क, वैक्सीन लगाने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिये प्रेरित किया गया।