थाना प्रभारी को एकोड़ी पंचायत के १७ पंचो ने की ज्ञापन सौपकर शिकायत

0

वाराासिवनी जनपद पंचायत अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत एकोड़ी के १७ पंच ने  १३ अप्रैल को थाना वारासिवनी में ज्ञापन सौंपकर सरपंच श्रीमती मोनिका पति राहुल मेश्राम के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें समस्त १७ पंचो ने सरपंच पर आरोप लगाया है कि सरपंच मोनिका मेश्राम फर्जी तरीके से विकास कार्य करवा रही है जब इन कार्यो का हम विरोध करते है तो उन्हे जातिगत रूप से मिले अधिकारों में फंसाने की धमकी देती है। इसलिये आगामी समय में किसी प्रकार का कोई विवाद हो जाये तो इस मामले की सूक्ष्मता से जॉच की जाये ताकि कोई निर्दोष पर मामला न बने।

कोटवार पति चला रहा पंचायत – कमलेश

पद्मेश को जानकारी देते हुये पंच कमलेश परिहार ने बताया कि वर्तमान सरपंच श्रीमती मोनिका व उनका पति राहुल मेश्राम ग्राम की कमान संभाल रहे है। पति राहुल मेश्राम पेशे से कोटवार है मगर पंचायत के कार्य में उसका ही राज चल रहा है। कोई भी कार्य जैसे की मनरेगा हो या शासन की अन्य योजनाओं से होने वाले कार्य पर उसकी दखलांदाजी बकायदा रहती है। हम लोग अगर कुछ कहते है तो दोनो ही पति पत्नी हमारी बात को नजर अंदाज कर देते है। हमारी पंचायत में २० पंच है जिसमें हम सभी १७ पंचायतो द्वारा पूर्व समय जनसुनवाई जिला बालाघाट में इनकी शिकायत की गई है। मगर ये अपनी जाति का फायदा उठाकर अगर हम कोई विकास कार्य के संबंध में बात करते है तो यह हमे झूठे केस में फंसाने की धमकी देते है। इसी बात की शिकायत हमारे द्वारा ज्ञापन सौंपकर थाना प्रभारी को दी जा रही है।

मनरेगा कार्य में बरती जा रही अनिमित्ता – ज्योति

वही ग्राम की पंच श्रीमती ज्योति चौहान ने पद्मेश को बताया कि सरपंच मोनिका मेश्राम व उनके पति राहुल मेश्राम अपनी मनमानी से पंचायत का कार्य कर रहे है। वर्तमान समय में मनरेगा का कार्य चल रहा है जिसमें यह लोगों के फर्जी नाम जोड़कर रोजगार सहायक की मदद से उनका पेमेंट निकाल रहे है। इन्होने फर्जी आई डी तक हितगाहियो की बनाकर रखी है। ये खुद ही अंगूठा लगाकर उनके नाम का पैसा निकाल रहे है। जब हम इस बात का विरोध करते है तो हमे जाति का हवाला देते हुये फंसाने की बात करते है। इसलिये हम लोग थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपने आये है। हमारे द्वारा जनसुनवाई में भी जिलाधीश को बीते समय ज्ञापन सौंपा जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here