नगर मुख्यालय के समनापुर मार्ग स्थित पुलिस आवासीय परिसर एवं रोड़ किनारे फेसिंग तार के आसपास की नियमित रूप से साफ सफाई नहीं होने के कारण लंबी-लंबी झाडिय़ां उग चुकी है। जिनमें जहरीले जीव जंतुओं ने अपना घर बना रहे है और ये जहरीले जीव जंतु वार्डवासियों के घरों में प्रवेश कर उन्हे नुकसान पहुंचा रहे है। जिससे वार्ड में भय का माहौल बना हुआ है और थाने के समीप निवासरत वार्ड नं. २० अमोली के निवासरत लोग व दुकानदारों ने थाना परिसर एवं फेंसिग तार के आसपास की घनी झाडिय़ों की जल्द साफ-सफाई करवाये जाने की मांग पूर्व में पुलिस प्रशासन से की गई थी परन्तु कोई ध्यान नही दिया जा रहा था जिससे वार्डवासियों में आक्रोश व्याप्त है। उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए गत दिवस बालाघाट एक्सप्रेस खबर में पुलिस आवासीय परिसर की सफाई नहीं होने से पनप रहे जहरीले जीव जन्तु नामक शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। जिसके बाद थाना प्रभारी ने ग्राम पंचायत पांढरवानी को पत्र लिखकर पुलिस आवासीय परिसर की साफ सफाई करवाने की मांग की है। जिस पर ग्राम पंचायत पांढरवानी सरपंच अनीस खान थाना प्रभारी को आश्वस्त करते हुए जल्द ही पुलिस आवासीय परिसर की साफ-सफाई किये जाने की बात कही है। अब ग्राम पंचायत पांढरवानी के द्वारा पुलिस आवासीय परिसर एवं फेसिंग तार के आसपास उग चुकी लंबी-लंबी झाडिय़ों की साफ-सफाई की जायेगी और साफ-सफाई हो जाने से निवासरत लोगों को हो रही परेशानियों से निजात मिल जायेगी। आपकों बता दे कि लालबर्रा-समनापुर पहुंच मार्ग पर पुलिस कर्मचारियों के रहने के लिये शासन के द्वारा एक आवासीय परिसर बनाया गया है जहां पर पुलिस कर्मचारी अपने परिवार के साथ निवास करते है और इसी परिसर में पुलिस द्वारा चोरी के चौपहिया वाहन, अवैध परिवहन करने वाले डम्फर, चौपहिया, ट्रेक्टर सहित अन्य वाहनों को जप्त कर रखते है। साथ ही पुलिस के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से फे सिंग तार भी लगाये गये है जो पूरी तरह से झाडिय़ों में लिपट चुके है एवं परिसर में झाडिय़ां इतनी घनी हो गई है कि उनमें जहरीले जीव जंतुओं ने अपना घर बना लिया है और वार्डवासियों को नुकसान पहुंचा रहे है। जिससे परेशान वार्डवासियों ने पुलिस प्रशासन से झाडिय़ों की साफ सफाई करवाने की मांग अखबार के माध्यम से विगत दिनों की थी। वहीं अखबार में झाडिय़ों से वार्डवासियों को हो रही परेशानी का समाचार प्रकाशित एवं वार्डवासियों की मांग पर थाना प्रभारी ने ग्राम पंचायत को पत्र लिखकर परिसर की साफ सफाई करवाने का अनुरोध किया है। जिसके बाद पंचायत जल्द पुलिस आवासीय परिसर की साफ-सफाई करवायेगी।










































