थानेगांव में अवैध अतिक्रमण पर की गई कार्यवाही

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत थानेगांव में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही ग्राम सरपंच लक्ष्मीकांत बैस सहित अन्य पंचगणों की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें ग्राम में चिन्हित अवैध अतिक्रमण में से जरूरी अतिक्रमण को प्राथमिकता के तौर पर हटाया गया। इस दौरान विवाद की स्थिति भी निर्मित होती रही परंतु पुलिस प्रशासन के द्वारा मौके पर शांति बनाकर रखी गई। यह संपूर्ण कार्यवाही ग्राम पंचायत के द्वारा तहसीलदार के आवेदन पर की जाती रही। जिसमें मौके पर पंचायत में बुलडोजर से तो वहीं लोगों ने स्वयं अतिक्रमण हटाया।

पुलिस दलबल के साथ हटाया गया अतिक्रमण

ग्राम पंचायत थानेगांव में विभिन्न स्थानों पर लोगों के द्वारा अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसमें चौक चौराहे पर दुकान लगा ली गई थी तो वहीं लोगों के द्वारा अपनी बाउंड्री वॉल शासकीय भूमि पर निर्माण की गई थी। जिस पर पंचायत स्तर पर होने वाली समस्या को देखते हुए ग्राम सरपंच के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर २२ मार्च को पंचायत के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही दलबल के साथ प्रारंभ की गई। जिसमें जेसीबी के माध्यम से बाउंड्रीवॉल दीवाल सहित अन्य चीजों को धाराशाही किया गया । वहीं लोगों के द्वारा टीन शेड दुकान की सामग्री को हटाया जाता रहा। इस दौरान सामान खराब होने की स्थिति को देखते हुए लोगों में हडक़ंप देखने को मिला तो वहीं कुछ व्यक्तियों के द्वारा विवाद की स्थिति भी निर्मित की गई। जिस पर भारी विवाद होने पर ग्राम सरपंच के द्वारा थाने में शिकायत की गई है।

ग्राम में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी-लक्ष्मीकांत बैस

ग्राम सरपंच लक्ष्मीकांत बैस ने बताया कि यहां कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है इसे हटा रहे हैं। इस स्थान पर कंापलेक्स बनाकर हाट बाजार लगाया जाना है वहीं ओपन जिम और बगीचा भी दूसरे क्षेत्र में बना है। तो इसी व्यवस्था को बनाने के लिए यह अतिक्रमण हटा रहे हैं यह अतिक्रमण हटाने का कार्य निरंतर चलता रहेगा। इसमें हमने न्यायालय तहसीलदार का भी हमारे पास आवेदन है। ग्राम के अंदर करीब ७० लोगों के द्वारा आवेदन अतिक्रमण किए गए हैं जिसमें प्राथमिक तौर पर कुछ अतिक्रमण हटा रहे हैं। यह लगातार चलता रहेगा एक साथ सभी को परेशान करना ठीक नहीं है और यह लोगों को जो हटाया जाएगा तो कांपलेक्स बनने के बाद इन्हें बैठाला भी जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here