नगर के दीनदयाल पुरम कॉलोनीवासी इन दिनों असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों से काफी परेशान है। जहां कुछ लोगों द्वारा आए दिन और असामाजिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। रात्रि में बेपरवाह घूम रहे यह असामाजिक तत्व कभी चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं तो कभी कॉलोनी में खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर भाग जाते हैं।
इसी बीच मंगलवार की रात्रि और बुधवार की सुबह के दरमियान कुछ असामाजिक तत्वों ने कॉलोनी वासी डॉ घनश्याम परते की कार क्रमांक एमपी 50 सी 1591 के शीशे में पत्थर या किसी भारी-भरकम वस्तु से हमला कर कार का फ्रंट शीशा तोड़कर फरार हो गए।
जिसकी शिकायत डॉ परते द्वारा कोतवाली पुलिस से की गई है। जहां कॉलोनी वासियों ने आए दिन हो रही इन घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है।
दीनदयाल पुरम कॉलोनी में आए दिन हो रही इन वारदातों में एक बार फिर से पुलिस की रात्रिकालीन गस्ती व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है जबकि दीनदयाल पुरम कॉलोनी कोतवाली थाना,अजाक्स थाना और पुलिस कंट्रोल रूम के काफी समीप है।वही दीनदयाल पुरम कॉलोनी में ही कुछ पुलिसकर्मियों के आवास भी है। ऐसे में इस कालोनी में असामाजिक तत्वों का घूमना कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। वहीं दूसरी ओर असामाजिक तत्वों को अब पुलिस का डर भी नही है जो बेखौफ होकर इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।