दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए अभ्यास कर रहे धवन

0

अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन आजकल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरु होने वाली एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज के लिए अभ्यास कर रहे हैं। धवन को इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी मिल सकती है। वहीं उप कप्तान की जिम्मेदारी संजू सैमसन को मिलने की संभावना है। इसी सीरीज को लेकर धवन के अभ्यास का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है।
आमतौर पर धवन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और कई बार मजेदार वीडियो भी साझा करते रहे हैं। एकदिवसीय सीरीज से पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो भी साझा किया था जिसमें वह जिम में अभ्यास करने के साथ ही नेट अभ्यास करते हुए भी दिखे। धवन ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा मेहनत करते जाओ और इतिहास बनाते जाओ।
गौरतल है कि धवन ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 155 एकदिवसीय पारियों खेली हैं। इसमें उन्होंने 45.84 के औसत से कुल 6647 रन बनाए हैं। वहीं एकदिवसीय मैचों में उनके नाम कुल 17 शतक और 38 अर्धशतक हैं। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से पहला मुकाबला 6 को, दूसरा 9 को जबकि तीसरा 11 अक्टूबर को खेलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here