दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में भारत को 31 रनों से हराया

0

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कप्तान तेंबा बवूमा और वान डेर डुसेन के शतक के दम पर निर्धारित 50 ओवर में टीम ने 4 विकेट पर 296 रन का स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम 8 विकेट पर 265 रन ही बना पाई। 31 रन से यह मैच जीतकर साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

साउथ अफ्रीका से मिले 297 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केएल राहुल और शिखर धवन ने भारत के लिए तेज शुरुआत की। दोनों ने पहले 10 ओवर में भारत के स्कोर को 50 रन के पार पहुंचाया। कप्तान राहुल 12 रन बनाकर मारक्रम की गेंद पर क्विंटन डिकाक को कैच दे बैठे। धवन ने अपनी बल्लेबाजी जारी रखते हुए 51 गेंद पर 8 चौके की मदद से पचास रन पूरे किए। 79 रन की पारी खेल कर केशव महाराज की गेंद पर वह गेंद को कट करने की कोशिश में बोल्ड हो गए।

कप्तानी से हटाए जाने के बाद पहली बार वनडे में खेलने उतरे विराट कोहली ने 60 गेंद पर 3 चौके की मदद से पचास रन पूरे किए। अर्धशतक बनाने के एक रन बाद ही कोहली तबरेज शम्सी की गेंद पर बवूमा को कैच दे बैठे। भारत को चौथा झटका श्रेयस अय्यर के रुप में लगा जब वह 17 रन बनाकर एगिदी की गेंद पर विकेट के पीछे डिकाक द्वारा कैच आउट हुए।

स्कोर बोर्ड (भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका)

टास : दक्षिण अफ्रीका (बल्लेबाजी)

परिणाम : दक्षिण अफ्रीका 31 रन से जीता

मैन आफ द मैच :

दक्षिण अफ्रीका : 296/4 (50 ओवर)

रन, गेंद, चौके, छक्के

क्विंटन डिकाक बो. अश्विन 27, 41, 02, 00

जानेमन मलान का. पंत बो. बुमराह 06, 10, 01, 00

तेंबा बावुमा का. राहुल बो. बुमराह 110, 143, 08, 00

एडेन मार्करैम रन आउट 04, 11, 00, 00

रासी वेन डेर डुसेन नाबाद 129, 96, 09, 04

डेविड मिलर नाबाद 02, 02, 00, 00

अतिरिक्त : (लेबा-6, नोबा-3, वा-9) 18

कुल : 50 ओवर में चार विकेट पर 296 रन

विकेट पतन : 1-19 (मलान, 4.2), 2-58 (डिकाक, 15.1), 3-68 (मार्करैम, 17.4), 4-272 (बावुमा, 48.1)

गेंदबाजी

जसप्रीत बुमराह 10-0-48-2

भुवनेश्वर कुमार 10-0-64-0

शार्दुल ठाकुर 10-1-72-0

रविचंद्रन अश्विन 10-0-53-1

युजवेंद्रा सिंह चहल 10-0-53-0

भारत : 265/8 (50 ओवर)

रन, गेंद, चौके, छक्के

केएल राहुल का. डिकाक बो. मार्करैम 12, 17, 00, 00

शिखर धवन बो. महाराज 79, 84, 10, 00

विराट कोहली का. बावुमा बो. शम्सी 51, 63, 03, 00

रिषभ पंत स्टं. डिकाक बो. फेलुक्वायो 16, 22, 01, 00

श्रेयस अय्यर का. डिकाक बो. नगिदी 17, 17, 01, 00

वेंकटेश अय्यर का. डुसेन बो. नगिदी 02, 07, 00, 00

रविचंद्रन अश्विन बो. फेलुक्वायो 07, 13, 00, 00

शार्दुल ठाकुर नाबाद 50, 43, 05, 01

भुवनेश्वर कुमार का. बावुमा बो. शम्सी 04, 11, 00, 00

जसप्रीत बुमराह नाबाद 14, 23, 01, 00

अतिरिक्त : (बा-2, वा-11) 13

कुल : 50 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन

विकेट पतन : 1-46 (राहुल, 8.3), 2-138 (धवन, 25.3), 3-152 (कोहली, 28.2), 4-181 (श्रेयस, 33.5), 5-182 (पंत, 34.0), 6-188 (वेंकटेश, 35.5), 7-199 (अश्विन, 38.3), 8-214 (भुवनेश्वर, 42.2)

गेंदबाजी

एडेन मार्करैम 6-0-30-1

मार्को जेनसेन 9-0-49-0

केशव महाराज 10-0-42-1

लुंगी नगिदी 9-0-58-2

तबरेज शम्सी 10-1-52-2

एंडिले फेलिक्वायो 5-0-26-2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here