नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी. दूर ग्राम पंचायत ददिया स्थित बड़ चौक शासकीय कन्या स्कूल परिसर में परमपूज्य परमात्मा एक सेवा मंडल नागपुर परिसर शाखा लालबर्रा के द्वारा बुधवार को कोजागिरी शरद पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया। यह कार्यक्रम जनपद सदस्य श्रीमती केसर मनीराम भोयर, पूर्व जनपद सदस्य तुलसीराम बोपचे, परमात्मा एक सेवक मंडल नागपुर परिसर शाखा लालबर्रा कार्यकत्र्ता धनीराम भोयर, सोमेश्वर ऊके, श्री नांदने ,सुरेश महोबे, दिलीप बारेकर, ग्राम पंचायत ददिया सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र भलावी, पूर्व सरपंच कृष्णा महोबे, केशव महोबे, लकेश सार्वे, ब्रजलाल मेश्राम, भेदलाल खरोले, उरकुडिय़ा मनघटे, राजकुमार मानेश्वर सहित अन्य सेवक-सेविकाओं की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थितजनों के द्वारा मानव धर्म के संस्थापक महानत्यागी बाबा जुमदेवजी, भगवान बाबा हनुमान जी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। आयोजित कोजागिरी शरद पुर्णिमा कार्यक्रम के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कैसेट डांस व अन्य प्रतियोगिता के साथ ही भजन आर्केष्टा का भी आयोजन किया गया जिसमें परमात्मा एक भजन मंडल बहेगांव के कलाकारों के द्वारा अपनी प्रस्तुती दी गई। वहीं भगवान बाबा की स्पेशल चर्चा की गई जिसमें सभी को अंधश्रद्धा, बुरे व्यसन, जाति भेदभाव, बाल विवाह एवं भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों को समाज से नष्ट करने वाले, दु:खी कष्टि गोर-गरीब मानव के दु:ख दूर करने वाले मानव धर्म के संस्थापक महानत्यागी बाबा जुमदेवजी के बताये मार्ग पर चलकर स्वस्थ जीवन जीने की बात कही गई। कार्यक्रम अंत में अमृत रूपी महाप्रसादी का वितरण उपस्थितजनों को किया गया। चर्चा में कार्यकर्ता धनीराम भोयर ने बताया की कोजागिरी शरद महोत्सव का कार्यक्रम परमात्मा एक सेवकों द्वारा प्रतिवर्ष मनाया जाता है इसी कड़ी में १२ अक्टूबर को ग्राम ददिया में कोजागिरी शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया गया इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये एवं सेवक-सेविकाओं को अंध श्रध्दा, बुरे व्यसन, बाल विवाह, भू्रण हत्या जैसी कुरीतियों से दूर रहकर अपने परिवार को सुखमय बनाने का संदेश दिया गया है।