दमोह में सात दिन बाद भी तेंदुआ पकड़ से दूर, सर्चिंग के दौरान ड्रोन कैमरा भी गिर गया

0

दमोह वन विभाग और पुलिस की टीम लगातार सात दिन से जिले में आए तेंदुआ को पकड़ने के लिए काफी प्रयास कर रही है, लेकिन देवरान, बासा और फिर बिजोरा खमरिया पहुंचने के बाद शनिवार को एक बार फिर देवरान में तेंदुआ के दिखाई देने के कारण वन विभाग की टीम असमंजस में है कि बिजोरा खमरिया से गायब हुआ तेंदुआ यही है कि देवरान में दूसरा तेंदुआ आ गया। अभी वन विभाग भी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है और पन्ना की टीम सहित सतना मुकुंदपुर से भी सभी अधिकारी उसे पकड़ने के प्रयासों के लिए 7 दिन से जुटे हुए हैं लेकिन इन्हें किसी भी प्रकार की कोई सफलता नहीं मिल पा रही है।

वहीं तेंदुआ की खोजबीन में ड्रोन कैमरे की बैटरी डिस्चार्ज हो जाने के कारण सर्चिंग के दौरान ड्रोन भी खेत में गिर गया जिसे उठाने के लिए वन विभाग की टीम नहीं जा पा रही है। उसे तेंदुए का भय सता रहा है। उल्लेखनीय है कि सात दिन पूर्व अचानक ग्राम देवरान, भोरासा, आबू खेड़ी से होते हुए बांसा तारखेडा फिर अचानक खमरिया बिजोरा में तेंदुआ दिखाई दिया था इस दौरान उसके द्वारा 6 ग्रामीणों को घायल भी किया लेकिन बिजोरा खमरिया के बाद अचानक ही उसके गायब हो जाने से टीम काफी परेशान थी और ड्रोन कैमरा एवं किसी भी माध्यम से दो दिन से वह दिखाई नहीं दे रहा था लेकिन फिर अचानक शनिवार की शाम ग्राम देवरान में एक बार फिर खेत में किसानों को दिखाई देने से मामला फिर तेज हो गया और बिजोरा खमरिया के आसपास फैली हुई वन विभाग एवं पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम एव सतना मुकुंदपुर की टीम फिर से देवरान ग्राम के आसपास पहुंच कर उसकी तलाश में जुट गई है। इस संबंध में रेंजर महिपाल ने बताया कि तेंदुआ यहीं कहीं है लेकिन उसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पा रही है ड्रोन कैमरा के माध्यम से देखे जाने के प्रयास भी किए जा रहे थे लेकिन बैटरी डिस्चार्ज हो जाने के कारण कैमरा गिर गया जिससे उसे उठाया भी नहीं जा पा रहा है। इस कारण से अब उसकी सही लोकेशन भी नहीं मिल पा रही है वही ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग की टीम के अलावा पुलिस विभाग की टीम भी जुटी हुई है।

तेंदुए को पकड़ने के लिए रखा बकरा चोरी : वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए जगह-जगह रखे गए पिंजरा में कुत्ता एवं बकरा को बांधा गया था जिससे कि भूख के कारण वह उन्हें खाने के लालच में पिंजरे के पास आकर पिंजरे में फंस जाए लेकिन तेंदुआ तो किसी भी पिंजरे के पास नहीं आया बल्कि देवरान के जंगल में रखे पिंजरे में से बंधा हुआ बकरा अवश्य चोरी हो गया। इस बात को लेकर वन विभाग के अधिकारी के साथ-साथ पुलिस विभाग के अधिकारी भी असमंजस में है कियह बकरा आखिर कहां गया। अब अधिकारी इस बकरे की तलाश में जुट गए हैं।

अगर नहीं पकड़ा जाएगा तो ग्रामीण मार देंगे गोली : वहीं दूसरी ओर स्थानीय विधायक श्रीमती रामबाई ने अधिकारियों से कहा है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए समुचित व्यवस्था तत्काल की जाएं अन्यथा ग्रामीण जन ही तेंदुए को गोली मारकर मार डालेंगे, हालांकि लगातार ही तेंदुए की तलाश कर रही हैं लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई सफलता नहीं मिल पा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here