दहेज की मांग को लेकर नवविवाहिता को जिन्दा जलाने का आरोप

0

लालबर्रा नगर मुख्यालय की ग्राम पंचायत पांढरवानी के वार्ड नं. १२ शांति नगर निवासी २४ वर्षीय महिला महिमा भैरम ने १ फरवरी को थाना पहुंचकर अपने पति प्रवीण भैरम, सास नंदनी भैरम, नंनद प्रिया भैरम, प्रीति ठाकरे के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर केरोसिन डालकर जिन्दा जलाने की कोशिश करने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

पुलिस ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज होने के बाद प्रवीण भैरम को गिरफ्तार कर लिया एवं २ फरवरी को न्यायालय वारासिवनी में पेश कर वहां से उपजेल भेज दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार २४ वर्षीय महिला महिमा भैरम का लालबर्रा के वार्ड नं. १२ शांतिनगर निवासी प्रवीण भैरम के साथ २५ जून २०२० को हिन्दु रीति-रीवाजों से शादी हुई थी और शादी के दो माह बाद से महिला को पति, सास, नंनद उसे दहेज मेें कुछ नही लाई है, मायके से ५ लाख रूपये लेकर आने के लिए परेशान करते थे जिसके बाद महिला के मायके पक्ष ने प्रवीण को ३ लाख रूपये दिये थे उसके बाद भी उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताडि़त कर मारपीट करते थे जिसके बाद दिसंबर २०२० में वह अपने मायके चले गई थी। कुछ दिनों पहले जब नजर में इतना घर वापस लौटी इस दौरान उसकी सास, नंनद के द्वारा मारपीट कर केरोसिन डालकर जिन्दा जलाने का प्रयास किया गया।

पुलिस ने प्रार्थियां की रिपोर्ट पर पति प्रवीण भैरम, सास नंदनी भैरम, नंनद प्रिया भैरम, प्रीति ठाकरे के खिलाफ भादवि. की धारा ३०७, ४९८-ए, ३२३, ५०६, ३४, दहेज प्रतिषेध अधिनियम की १९६१ की धारा ३, ४ के तहत मामला पंजीबध्द किया एवं प्रवीण को गिरफ्तार कर २ फरवरी को न्यायालय वारासिवनी में पेश कर वहां से उपजेल भेज दिया है एवं सास, नंनद को समाचार लिखे जाने तक गिरफ्तार नही किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here