दादा रोहाणी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित

0

मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व. दादा ईश्वरदास रोहाणी की ९वीं पुण्य तिथि के अवसर पर केंट खालसा स्कूल सदर में सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने अपना रक्तदान दिया। स्वास्थ्य शिविर में एलेपैथी, आयुर्वेदिक, एक्यूप्रेशर चिकित्सा, नेत्र रोग, डायबिटीज, ह्दयरोग, श्वास, मेडिसिन, ब्लड प्रेशर, छाती रोग, हड्डी रोग एवं दंत रोगों के विशेषज्ञों ने अपनी सेवायें दी जिसमें १७४८ मरीजों ने इलाज करवाकर नि:शुल्क दवायें प्राप्त की एवं विकलांगों को टाय साईकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर सांसद राकेश सिंह, विधायक गौरीशंकर बिसेन, कुंवर कोठार, विधानसभा से एआर सिंह, मोहनलाल मनवानी, डॉ. जितेन्द्र जामदार, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, डॉ. संजय मिश्रा, डॉ. जतिन धीरावाणी, डॉ. सुनील मिश्रा ने सेवा दी। विधायक अशोक रोहाणी, रिंकू बिज, सुनदर अग्रवाल, सचिन जैन सहारा, आशीष राव, संजय वर्मा, पुष्पराज सेंगर, गुड्डा केवट, पार्षद कृष्णा दास चौधरी, दामोदर सोनी, श्याम कनौजिया, अजय पदम, वेद महावर, अंकित प्रâांसिस, विभा उपाध्याय, पुष्पा तिवारी, आशीष दास, विनय रजक, संजय जैन, ज्योति रेड्डी, सोनू बचवानी सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here