एक ओर पुलिस प्रशासन द्वारा जिले भर में उचित कानून व्यवस्था और मुस्तैद प्रशासन होने का दावा किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर नगर सहित पूरे जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। जिस पर अंकुश लगाना पुलिस प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। जहा चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें ना तो पुलिस का डर है और ना ही कानून की परवाह। जो बेखौफ होकर आए दिनों चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं ।चोरी के लगातार बढ़ते जा रहे इन्हीं मामलों के बीच शनिवार रात किन्ही अज्ञात चोरों ने
ग्रामीण थाना नवेगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम लिंगा में मिट्टी के दीए बेचने वाली एक महिला के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जहां अज्ञात चोरों ने सूने घर का फायदा उठाते हुए महिला के घर में रखे हुए नगद 50 हजार रु, और डेढ़ तोले सोने का मंगलसूत्र की चोरी कर फरार हो गए ।जिसकी शिकायत उक्त महिला द्वारा ग्रामीण थाना नवेगांव में दर्ज कराई गई है जहां चोरी की शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लिंगा निवासी महिला इमलाबाई पति कुंजनलाल शनिचरे मिट्टी के दीए व अन्य सामग्री बेचने का काम करती हैं।लिंगा निवासी यह महिला दीपावली पर दूसरे के घरो में चिराग की रोशनी के लिए दीये बेचने बालाघाट आई थी, वहीं उसके पीछे बंद घर मंे अज्ञात चोरों ने घुसकर उसके घर पर चोरी की घटना को अंजाम देकर दीपावली की खुशी दुःख में बदल दी। बताया जा रहा है कि 24 अक्टूबर को जब इमला बाई दिए बेचने के लिए अपने पति के साथ बालाघाट आई थी, तब सूने घर का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने घर में रखे 50 हजार रूपये नगद और एक सोने का डेढ़ तोले का मंगलसूत्र चोरी कर ले गये। जब महिला शाम को घर पहुंची तो अंदर से दरवाज बंद होने पर आशंका के चलते उसने पड़ोसियों को बुलाया। जिसके बाद वह दरवाज खोलकर अंदर पहुंची तो देखा कि अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं। जिसकी शिकायत महिला ने ग्रामीण थाने में की हैं।
जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा_ प्रकाश वास्केले
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान ग्रामीण थाना प्रभारी प्रकाश वास्केले ने बताया की मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। संभवतः किसी जानकार द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जाना प्रतित होता है। हम मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।