एक ओर पुलिस प्रशासन द्वारा जिले भर में उचित कानून व्यवस्था और मुस्तैद प्रशासन होने का दावा किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर नगर सहित पूरे जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। जिस पर अंकुश लगाना पुलिस प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। जहा चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें ना तो पुलिस का डर है और ना ही कानून की परवाह। जो बेखौफ होकर आए दिनों चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं । नगर में चोरी के लगातार बढ़ते जा रहे मामलों के बीच सोमवार को नगर के सबसे सुरक्षित और सीसीटीवी कैमरे से लैस पुलिस लाइन क्षेत्र में खड़े एक टाटा एस वाहन से बैटरी चोरी जाने का एक मामला सामने आया है। जहां कुछ अज्ञात चोरो ने दिनदहाड़े टाटा एस वाहन से बैटरी चोरी कर फरार हो गए। जिसकी शिकायत फ्रूट व्यापारी टाटा एस वाहन चालक सोहेल मेमन द्वारा कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई गई है। जहां चोरी की शिकायत मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है जो अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए सिविल लाइन में लगे पुलिस लाइन में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन निवासी सोहेल मेमन फल फ्रूट के व्यापारी है। जो पुलिस लाइन में ही फ्रूट की दुकान लगाते हैं। पुलिस लाइन के पीछे घर होने के चलते वे अक्सर अपना टाटा एस वाहन पुलिस लाइन में लगे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खड़ा करते हैं और खाना खाने या आराम करने के लिए घर जाते हैं। रोजाना की तरह सोहेल ने सोमवार कि सुबह करीब 11बजे अपना टाटा एस वाहन क्रमांक एमपी 50 एल ए 0796 सिविल लाइन में खड़ा किया था और घर चले गए थे ।जब शाम करीब 4 बजे वे पुन: अपने वाहन के पास पहुंचे तो उनके टाटा एस वाहन से किन्ही अज्ञात चोरों ने बैटरी की चोरी कर ली थी ।जिस पर सोहेल अपने साथी के साथ शाम को कोतवाली थाना पहुंचे ,जिन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है। जहां वाहन से बैटरी चोरी जाने की शिकायत मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जहां अज्ञात चोरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ,पुलिस लाइन में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाश रही है।
मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान फ्रूट व्यापरी सोहेल मेमन ने बताया कि चोरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है, वह दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसके पूर्व भी बैटरी चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है। उन्होंने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उनकी चोरी गई बैटरी को बरामद कर, अज्ञात आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।