दिनदहाड़े लोहे के गेट की अज्ञात चोरों ने की चोरी

0

नगर सहित क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातों का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है नगर में फिर 23 मार्च की सुबह अज्ञात चोरों के द्वारा वार्ड नंबर 9 निवासी इमरोज खान के निवास पर चोरी की वारदात की गई। जिसमें अज्ञात चोरों के द्वारा मकान के बाजू की गली में रखें लोहे के गेट का एक दरवाजा चोरी कर ले जा लिया गया है। यह वारदात प्रातः 6:00 बजे की बताई जा रही है जिसमें चार युवकों के द्वारा गेट के दरवाजे को उठाकर ले गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 9 मटन मार्केट गली निवासी इमरोज खान सुबह 6:00 बजे मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए घर से निकले और चौक तक पहुंचे ही थे कि पीछे से चार व्यक्ति उनके मकान के बाजू वाली गली में रखें लोहे के गेट के एक दरवाजे को उठाकर ले जाने लगे। इस वारदात पर किसी का ध्यान नहीं था परंतु वार्ड का एक छोटा लड़का नैतिक बुरडे इमरोज खान के घर के सामने निवासी अपने मित्र को घूमने चलने के लिए बुलाने आया था उसके द्वारा यह वाक्य देखा गया। जब गेट चोरी की बात पता लगी तो उसके द्वारा बताया गया कि इमरोज खान मस्जिद की ओर जा रहे थे तभी चार व्यक्तियों ने गेट को उठाकर वह सीधे चले गये। जिन्हें वह पहचानता नहीं है इस चोरी में अज्ञात चोरों के द्वारा करीब 40 किलोग्राम से अधिक वजन का गेट चोरी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here