किरनापुर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम नेवरगांव कला में चोरों ने दिनदहाड़े शिक्षक हंसराज मेश्राम के सूने मकान का ताला तोड़कर करीब 1 लाख रुपए के नगदी ,सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। यह चोरी 25 जनवरी को 2:00 बजे करीब हुई। किरनापुर पुलिस ने शिक्षक हंसराज मेश्राम 50 वर्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेवरगांव कला निवासी शिक्षक हंसराज मेश्राम शासकीय हाई स्कूल धड़ी में पदस्थ है। जिनके परिवार में पत्नी अर्चना मेश्राम, पुत्री बिंदिया मेश्राम और अंचल मेश्राम रहते हैं। 25 जनवरी को शिक्षक हंसराज मेश्राम रोज की तरह 10 बजे शासकीय हाई स्कूल धड़ी चले गए थे। जिनकी बड़ी बेटी बिंदिया मेश्राम पोस्ट ऑफिस ड्यूटी करने ग्राम हट्टा चली गई थी और छोटी बेटी अंचल मेश्राम आईटीआई करने के लिए बालाघाट आ गई थी। घर में उनकी पत्नी अर्चना मेश्राम थी। 1:30 बजे करीब अर्चना मेश्राम अपने घर में ताला लगाकर गांव में टैक्स वसूली करने गई थी। 2:30 बजे करीब उनकी बड़ी बेटी बिंदिया मेश्राम घर आई देखी घर के दरवाजे का ताला टूटा था और आलमारियां खुली हुई थी। खबर मिलते ही शिक्षक हंसराज मेश्राम अपने घर पहुंचे। उनकी पत्नी अर्चना मेश्राम भी घर आ गई थी। सभी ने घर में रखा सामान तलाश किये, तो आलमारी में रखें पुराने सोने के जेवर एक नग सोने का छल्ला, एक नाक सोने की चेन, एक नग सोने की। गरसोली , एक नाक सोने का मंगलसूत्र, दो नग कान की फूली, एक जोड़ चांदी की पायल के अलावा नगद 15500 रुपये नही थे। चोरों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर सोने चांदी की जेवरात और नगदी रुपए चोरी कर लिए। जिनकी कीमत करीब 1लाख रुपए बताई गई है। किरनापुर पुलिस ने हंसराज मेश्राम द्वारा की गई रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।