दिनेश कातरे अध्यक्ष तो भेजेंद्र राहंगडाले सचिव निर्वाचित

0

व्यवहार न्यायालय वारासिवनी के बार रूम में अधिवक्ता संघ निर्वाचन २०२४ शांति पूर्वक १५ मार्च को संपन्न किया गया। जिसमें अधिवक्ता संघ के पांच पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई गई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दिनेश कातरे ,उपाध्यक्ष पद के लिए रामप्रसाद रामटेके ,सचिव पद के लिए भेजेन्द्र राहंगडाले ,सहसचिव पद के लिए सचिन बंसोड़ ,कोषाध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार शर्मा बहुमत से निर्वाचित हुए। इस दौरान सुबह १०.३० से शाम ४ तक अधिवक्ता संघ बार रूम में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई । जिसमें कुल दर्ज १८२ मतदाताओं में से १६७ अधिवक्ता मतदाताओं के द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपना मतदान किया गया। इसके बाद ४.३० बजे से मतगणना प्रारंभ की गई। जिसमें क्रमश: कोषाध्यक्ष ,सहसचिव, सचिव ,उपाध्यक्ष और अध्यक्ष के पद के लिए प्राप्त मतों की गणना कर सभी को प्राप्त मतों की घोषणा करते हुए अधिक मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशी को विजय घोषित किया गया। इस दौरान पांचों पदों पर विजय प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद उपस्थित अधिवक्ताओं के द्वारा गुलाल लगाकर एक दुसरे को बधाई दी गई। तत्पश्चात निर्वाचन अधिकारी महेंद्र मिश्रा ,सहायक निर्वाचन अधिकारी रितेश शुक्ला के द्वारा नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ पदाधिकारी को प्रमाण पत्र देकर शुभकामनाएं दी गई।

इन्हें इतने मत हुए प्राप्त

अधिवक्ता संघ के पंाच पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया आयोजित कराई गई थी । जिसमें पांच पदों पर ११ अभ्यर्थियों के द्वारा फ ॉर्म भरकर निर्वाचन में भाग लिया गया था। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दिलीप कुमार मिश्रा को ४५ मत, दिनेश कुमार कातरे को ११० मत ,राजेंद्र कोहाड़ को १२ मत मिले इसमें दिनेश कुमार कातरे ६५ मतों से विजय रहे। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए रामप्रसाद रामटेके को ९४ मत ,नागेंद्र सिंह परिहार को ७१ मत प्राप्त हुए।  जिसमें दो मत अवैध हुए इसमें रामप्रसाद रामटेके २३ मतों से विजय हुए। सचिव पद के लिए संदीप नगपुरे को ७४ मत ,भेजेंद्र रहांगडाले को ९३ मत प्राप्त हुए जिसमें भेजेंद्र राहंगडाले १९ मतों से विजय हुये। सहसचिव पद के लिए कचरूलाल पंचतिलक को ६५ मत ,सचिन बंसोड़ को १०१ मत प्राप्त हुए । इसमें १ मत अवैध हुआ जिसमें सचिन बंसोड़ ३६ मतों से विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद के लिए अवलेश कुमार बिसेन को ४५ मत ,मनोज कुमार शर्मा को ११९ मत प्राप्त हुए। जिसमें तीन मत अवैध हुए और मनोज कुमार शर्मा ७४ मतों से विजयी हुये।

चर्चाओं से भरा रहा अधिवक्ता संघ २०२४ निर्वाचन

अधिवक्ता संघ २०२४ निर्वाचन १५ मार्च को अधिवक्ता संघ बार रूम में संपन्न कराया गया। जिसके सामने पूरे दिन अधिवक्ता साथी बैठे रहे और इस दौरान जीत हार की चर्चाओं का दौर चलता रहा। जिसमें देखने में आया कि सभी प्रत्याशी एक साथ समस्त अधिवक्ताओं के साथ बैठे रहे । जहां पर परिणाम घोषणा के पहले तक हर किसी में भीषण उत्साह देखा गया। परंतु जैसे ही परिणाम घोषणा के लिए मतगणना प्रारंभ हुई तो प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों के माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट रूप से देखी गई । परंतु ४.३० बजे से प्रारंभ हुई मतगणना ६.३० तक चलती रही  इस २ घंटे तक सभी चिंतित नजर आयें। जिसके बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देने का दौर प्रारंभ हो गया।

यहां मैं नहीं हम की भावना से कार्य किया जाएगा- दिनेश कातरे

नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश कातरे ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि हम सभी अधिवक्ता एक है । पिछली बार विजय का गुलाल लगाने से चूक गए थे परंतु इस बार भारी मतों के साथ चुनाव में विजयी हुए हैं। हमारे लिए हमारा संगठन और उससे जुड़े अधिवक्ता प्राथमिकता रहेगी जो भी समस्या होगी उसका सभी मिलकर हल निकालने का प्रयास करेंगे। यहां मैं नहीं हम की भावना से कार्य किया जाएगा इसमें अधिवक्ता संघ के गठन के बाद सभी पदाधिकारी और सदस्य मिलकर नई रणनीति तैयार करेंगे। जिस पर अमल कर संगठन को आगे बढऩे का कार्य किया जाएगा।

सभी अधिवक्ता का मेरे ऊपर आशीर्वाद है- भेजेन्द्र राहगंडाले

नवनिर्वाचित सचिव भेजेंद्र राहंगडाले ने बताया कि उन्हें विजय का गुलाल लगाकर काफ ी खुशी हो रही है । यह चुनाव है जो एक अलग विषय हो जाता है परंतु सभी अधिवक्ता का मेरे ऊपर आशीर्वाद है। संघ के गठन होने के बाद अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर कार्य किया जाएगा। जिसमें हम अभी प्राथमिक तौर पर देखे तो तहसील परिसर जाओ तो बैहर का जंगल प्रतीत होता है। जिसके लिए जिला कलेक्टर तक संगठन के माध्यम से गुहार लगाई जाएगी अन्यथा आंदोलन का प्रयास किया जाएगा।

अधिवक्ता संघ का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया-महेन्द्र मिश्रा

निर्वाचन अधिकारी महेंद्र मिश्रा ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि अधिवक्ता संघ वारासिवनी निर्वाचन कार्यक्रम के तहत सुबह १०.३० से ४ बजे तक मतदान प्रक्रिया आयोजित की गई। जिसमें कुल दर्ज १८२ मतदाताओं में से १६७ मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया इसके बाद मतगणना कर परिणाम की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष के लिए दिनेश कातरे, उपाध्यक्ष के लिए रामप्रसाद रामटेके, सचिव के लिए भेजेन्द्र राहंगडाले ,सहसचिव के लिए सचिन बंसोड़ ,कोषाध्यक्ष के लिए मनोज कुमार शर्मा बहुमत से विजयी हुए है। इस दौरान पांच पदों के लिए चुनाव कराया गया था जिसमें ११ अभ्यर्थियों के द्वारा भाग लिया गया था यह चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here