शासन प्रशासन को लाखों रुपए कमा कर देने वाला नगर का उत्कृष्ट विद्यालय मैदान अपनी बदहाली पर आंसू बहाता नजर आ रहा है जिसपर नगर पालिका का कोई ध्यान नहीं है। इन दिनों उत्कृष्ट विद्यालय मैदान की हालत इतनी बत्तर हो चुकी है कि ग्राउंड में जगह-जगह कूड़ा करकट, शराब की बोतलें,डिस्पोजल पाउच सहित मल मूत्र नजर आ रहा है।
मैदान में खेलों का आयोजन होना तो दूर की बात वर्तमान समय में मैदान पैदल चलने लायक भी नहीं बचा है जहां जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं वहीं कीचड़ में फोर व्हीलर और टू व्हीलर वाहन चलाने से पूरा मैदान खराब हो चुका है वही किसी की रोकटोक ना होने के चलते मैदान में अक्सर असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है ।
आपको बताएं कि यह वही मैदान है जहां मुख्यमंत्रियों से लेकर केंद्रीय मंत्रियों, और देश के बड़े-बड़े दिग्गजों ने अपनी आम सभाएं की है। वहीं शासन-प्रशासन के भव्य रुप से आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन भी इसी मैदान से किया जाता है इसके अलावा विभिन्न प्रकार के मेले, प्रदर्शनी,कार्यक्रम, आयोजन सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने वालों से ग्राउंड के नाम पर लाखों रुपए का राजस्व वसूला जाता है बावजूद इसके भी इसकी दुर्दशा पर किसी का ध्यान नहीं है वही स्थानीय प्रशासन के उदासीन रवैया के चलते नगर के हृदय स्थल स्थित उत्कृष्ट विद्यालय मैदान आज के दौर में दिन-ब-दिन बदहाल होता नजर आ रहा है।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया ने बताया कि बरसात के बाद नगर पालिका द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय मैदान की मरम्मत कराकर मैदान को पहले जैसा सुव्यवस्थित किया जएगा वहीं उन्होंने पुलिस विभाग की मदद से असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने की भी बात कही है।










































