शासन-प्रशासन द्वारा लालबर्रा ब्लाक के १०३ ग्रामों के हर घर में पेयजल उपलब्ध कराने की मंशा से करोड़ों रूपये की लागत से वृहद नल-जल योजना के तहत पेयजल सप्लाई किया जा रहा है लेकिन सुचारू रूप से पानी की सप्लाई नहीं होने से ग्रामीणजनों को पीने के पानी के लिये काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है।
अभी गर्मी की शुरूआत भी नहीं हुई है और सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि जिस गांव में वृहद नल-जल योजना का फिल्टर प्लांट मौजूद है उसी ग्राम में दिया तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।
जहां सुचारू रूप से पेयजल की सप्लाई नहीं हो पा रहा है जिससे ग्रामीणजनों को पीने के पानी के लिये भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लालबर्रा मुख्यालय से लगभग १२ किमी. दूर स्थित क्षेत्र की बड़ी ग्राम पंचायत जाम की जहां आलम यह है कि विगत कई दिनों वृहद नल-जल योजना का पानी सुचारू रूप से सप्लाई नहीं हो पा रहा है।
इस संबंध में दूरभाष पर चर्चा में ग्राम पंचायत जाम सरपंच प्रतिनिधि देवराज ठकरेले ने बताया कि ग्राम पंचायत में तीन बोरवेल है जिससे टंकी को भरा जाता था लेकिन एक बोर बंद है और एक बोर में भी पानी की कमी है इसलिये एक ही बोर से टंकी में पानी भरा जा रहा है जिससे टंकी पर्याप्त नहीं भर पा रही है।