दिल्ली-एनसीआर में ब्लिंकिट के 100 से ज्यादा स्टोर बंद, कई इलाकों में ठप हुई सर्विस, जानिए क्या है पूरा मामला

0

फूड एग्रीगेटर जोमैटो (Zomato) के मालिकाना हक वाली Blinkit के डिलिवरी पार्टनर 3 दिन से हड़ताल पर है। इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में ब्लिंकिट (Blinkit) के 100 से ज्यादा डार्क स्टोर बंद हो गए हैं। डिलीवरी पार्टनर की हड़ताल की वजह से दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में ब्लिंकिट की सर्विस ठप हो गई है। बता दें कि ब्लिंकिट अपनी तुरंत डिलीवरी के लिए जाना जाता है। कंपनी 10 मिनट के अंदर किराने के सामान से लेकर फल और सब्जियों की डिलीवरी कर देती है। अब ब्लिंकिट की सर्विस ठप होने की वज

तीन दिन से हड़ताल पर हैं कर्मचारी

दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में Zomato के स्वामित्व वाले क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के ज्यादातर डार्क स्टोर तीन दिनों से बंद हैं। कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। दरअसल डिलीवरी एक्जीक्यूटिव अपने पेआउट स्ट्रक्चर में बदलाव का विरोध कर रहे हैं, उनका दावा है कि इससे उनकी कमाई कम होगी। मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स के मुताबिक, गुरुग्राम में ब्लिंकिट के करीब सभी 50-60 स्टोर बंद हैं। वहीं नोएडा और दिल्ली में अधिक बंद हो रहे हैं। कई लोग इस मुद्दे को अब सोशल मीडिया पर उठा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here