भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है उसके बाद संसद भवन के उद्घाटन के दिन संसद भवन के सामने प्रदर्शन करने जा रहे थे उसी दौरान पुलिस द्वारा पहलवानों को प्रदर्शन करने से रोका गया और लाठी मारते हुए बर्बरता के साथ उन्हें रोककर उन पर मामला कायम करने की घटना पर बालाघाट जिले के खेल प्रेमी एवं खिलाड़ियों द्वारा इस घटना का विरोध करते हुए सरकार को इस विषय पर हस्तक्षेप करने की मांग की गई है
भारतीय महिला पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और कैसरगंज लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह जोकि 6 बार के सांसद रह चुके हैं उन पर यौन शोषण करने जैसे अन्य गंभीर आरोप बृजभषण पर लगाते हुए बीते कुछ दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर में महिला पहलवानों द्वारा आरोप पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है उसके बाद हाल ही में हुए संसद भवन के उद्घाटन पर महिला पहलवानों एवं उनके समर्थकों के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि संसद भवन के उद्घाटन पर वह संसद भवन के सामने प्रदर्शन करेंगे जहां पर प्रधानमंत्री मोदी के आने की जानकारी भी प्रदर्शनकारियों को लगी थी पर पुलिस द्वारा उन्हें संसद भवन के सामने प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई एवं भारी पुलिस बल तैनात करते हुए महिला पहलवानों सहित प्रदर्शनकारियों को संसद भवन जाने से पहले ही रोक लिया गया जिस पर पुलिश द्वारा बिना अनुमति के प्रदर्शन करने पर महिला पहलवानों एवं समर्थकों के साथ बर्बरता करते हुए उनके पंडाल को तोड़कर हटा दिया गया तो वही पहलवानों पर लाठी भी बरसाई गई इस घटना से जिले ही नहीं बल्कि पुरे देश के खेल प्रेमियों द्वारा इस घटना का विरोध किया जा रहा है जिसके चलते बालाघाट जिले में भी खेल प्रेमी और खिलाड़ियों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है
सरकार को खिलाड़ियों का साथ देकर कार्रवाई करनी चाहिए- निशांत भगत
जिसको लेकर के बालाघाट जिले के खिलाड़ी निशांत भगत द्वारा बताया गया कि उन्हें इस घटना की पूरी जानकारी है उन्होंने टेलीविजन के माध्यम से सारी घटना देखी है और जो रेसलर हैं उनके साथ बहुत ज्यादती की जा रही है। और वह यह मांग करते हैं कि सरकार को खिलाड़ियों का साथ देकर कार्रवाई करनी चाहिए
खिलाड़ियों द्वारा देश के लिए मेडल लाकर देश का सम्मान बढ़ाया जाता है- प्रकाश ठाकरे
प्रकाश ठाकरे बताते हैं कि जो दिल्ली के जंतर मंतर में खिलाड़ियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है उस पर निश्चित ही सरकार को ध्यान देते हुए कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि खिलाड़ियों द्वारा देश के लिए मेडल लाकर देश का सम्मान बढ़ाया जाता है और उन्हें ऐसे समय में सरकार को उनके साथ आना चाहिए एवं खिलाड़ियों के साथ न्याय होना चाहिए और उनके साथ आज पूरा देश खड़ा है जबकि यह जो घटनाक्रम हो रहा है उसे पूरा देश देख रहा है और उस पर जिस प्रकार से कोई कार्यवाही ना करना कहीं ना कहीं या गलत है
इस विषय पर सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए- पीयष भवतेकर
वही एक खिलाड़ी पीयष भवतेकर बताते हैं कि जो रेसलर के साथ आज हो रहा है वह कहीं ना कहीं गलत है और वह चाहते हैं कि इस पूरे विषय पर कार्रवाई की जानी चाहिए देखा जाता है कि जब यह देश के लिए मेडल लाते हैं तो सरकार इनका सम्मान करती है आज उनके इस आंदोलन में सरकार उनका साथ नहीं दे रही है जो कि कहीं ना कहीं गलत है इससे खिलाड़ियों की भावना आहत होती है क्योंकि जिस प्रकार से यह खिलाड़ी मेडल लेकर आते हैं तो बाकी अन्य खिलाड़ी इन से प्रेरित होते हैं और इस प्रकार से कोई कार्रवाई सरकार द्वारा नहीं करना, इससे कहीं ना कहीं गलत संदेश खिलाड़ियों में जा रहा है क्योंकि इस विषय पर सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए
कुछ खेल प्रेमी और खेल जगत से जुड़े लोग भी इस विषय को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दिए जिनमें उनके द्वारा कहा गया कि जिस प्रकार से आज खिलाड़ियों के साथ हो रहा है वह कहीं ना कहीं गलत है सरकार को इस विषय पर हस्तक्षेप करना चाहिए
दिल्ली के जंतर मंतर मैदान में हो या फिर बालाघाट के मुलना स्टेडियम में क्यों ना हो सभी जहग दिक्त है – निशांत मिश्रा
इस विषय को लेकर जिला क्रिकेट संघ के सचिव निशांत मिश्रा बताते हैं कि उन खिलाड़ियों के द्वारा देश के लिए कड़ी मेहनत कर मेडल लाने का काम किया जाता है इस बार पहलवानों की लड़ाई सरकार के साथ चल रही है और वह भी एक खिलाड़ी है और वह खेल भावना का सम्मान करते हैं और उनकी जो मांगे हैं उसे सरकार को माननी चाहिए और जो ज्यादती उनके साथ हो रही है वह गलत है उन्होंने खिलाड़ियों के साथ हो रही ज्यादती के विषय को लेकर कहा कि आज हर जगह खिलाड़ियों के साथ ज्यादती देखी जा रही है चाहे दिल्ली के जंतर मंतर मैदान में हो या फिर बालाघाट के मुलना स्टेडियम में क्यों ना हो ,सभी जगह आज खिलाड़ियों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और इन सब विषय पर शासन प्रशासन को ध्यान देना होगा
उन्हें सरकार को खिलाड़ियों का साथ देना चाहिए- गेंदलाल बनोटे
गेंदलाल बनोटे बताते हैं कि उन्हें ज्यादा तो इस विषय में नहीं पता है पर उनके द्वारा टीवी में जरूर देखा गया है आज कहीं ना कहीं खिलाड़ियों के साथ सरकार ज्यादती कर रही है उन्हें सरकार को खिलाड़ियों का साथ देना चाहिए और पुलिस प्रशासन और अन्य जो संबंधित संस्था है उनके द्वारा इस विषय को लेकर कार्रवाई अवश्य करना चाहिए
इसे कोई चुनावी मुद्दा भी नहीं बनाना चाहिए- गौरव तिवारी
गौरव तिवारी द्वारा बताया गया कि सांसद कोई भी पार्टी का हो चाहे वह भाजपा से हो या फिर कांग्रेस से हो और यदि उनके द्वारा खिलाड़ियों के साथ गलत हुआ है तो उस पर बिल्कुल कार्रवाई होनी चाहिए और सरकार को यह चाहिए कि उनकी मांगों को पूरा करें और वहां भातीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग करते हैं और सरकार को इस पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए और सभी को मिलकर खिलाड़ियों का साथ देना चाहिए क्योंकि वह भी एक खिलाड़ी है और वह खिलाड़ी होने के नाते यह चाहते हैं कि जिनके द्वारा खिलाड़ियों के साथ गलत किया गया है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए और इस विषय पर ज्यादा राजनीति भी नहीं होनी चाहिए इसे कोई चुनावी मुद्दा भी नहीं बनाना चाहिए और खिलाड़ियों के साथ यदि गलत हुआ है तो सरकार को उनके साथ खड़े होकर जिन लोगों के साथ गलत किया गया है उन पर कार्रवाई किए जाने चाहिए
सरकार को कोई ठोस कदम इस विषय पर उठाना चाहिए- नईम खान
नईम खान पुलिस बॉयस के कोच है वह बताते हैं कि जो महिला पहलवानों द्वारा शिकायत की गई है कि उनके साथ यौन उत्पीड़न की घटना घटित हुई है उस पर निष्पक्ष जांच होनी चाहिए क्योंकि खिलाड़ी देश की शान होते हैं और उनका सम्मान करना चाहिए भारत सरकार को और जिस प्रकार से पुलिस द्वारा बर्बरता से खिलाड़ियों पर लाठी बरसाई गई है इस प्रकार से नहीं होना था इस पूरे मामले में न्याय उचित कार्रवाई होनी चाहिए और सरकार को कोई ठोस कदम इस विषय पर उठाना चाहिए
खिलाड़ियों द्वारा देश का नाम रोशन किया गया है उन पर आज जो सरकार बर्बरता पूर्वक रवैया अपना रही है- सुशील वर्मा
बालाघाट हॉकी संघ के सचिव सुशील वर्मा द्वारा बताया गया कि जो खिलाड़ियों द्वारा देश का नाम रोशन किया गया है उन पर आज जो सरकार बर्बरता पूर्वक रवैया अपना रही है उसे देश के सभी खिलाड़ियों में रोष का माहौल है और वह चाहते हैं कि यदि किसी महिला द्वारा किसी पर यदि आरोप लगाया गया है तो उस आरोप की जांच होनी चाहिए और अपराधी को जेल जाना चाहिए और जिस प्रकार से आज अपराधी को बचाने का काम किया जा रहा है वह कहीं ना कहीं गलत है जबकि सभी चाहते हैं कि ब्रजभूषण को सजा होनी चाहिए उन्हें भारतीय कुश्ती संघ से अभी तक बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए था