मिहोना से भागकर प्रेमी के साथ दिल्ली जाने के लिए ग्वालियर के महलगांव स्थित कैलादेवी मंदिर के पास खड़ी तीन किशोरियों को प्रेमियों सहित यूनिर्वसिटी थाना पुलिस ने पकड़ा है। घटना रविवार-साेमवार रात करीब 12 बजे की है।
जानकारी के अनुसार भिंड जिले के मिहोना कस्बे के वार्ड 15 में रहने वाले दो 15 वर्षीय और एक 17 वर्षीय किशोरियों का कस्बे में तीन युवकों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवकों ने किशोरियों को शादी के सपने दिखाकर दिल्ली में रहने के लिए राजी कर लिया। युवकों ने किशोरियों से रविवार को बस में बैठकर ग्वालियर आने के लिए कहा। तीनों किशोरियां मिहोना से बस में बैठकर ग्वालियर रविवार रात करीब नौ बजे पहुंच गईं। जबकि युवक पुलिस और स्वजनों को चकमा देकर कार से मिहोना से लहार के परार्यच, अमायन, मौ, बेहट होते हुए ग्वालियर जाने के लिए निकले। बताया जाता है, कि किशोर व युवक मोबाइल भी अपने साथ लेकर नहीं गए। किशोर महलगांव स्थित कैलादेवी मंदिर के पास खड़ी कारों के पीछे छुपकर अपने प्रेमियों का इंतजार करने लगी।
]बताया जाता है, कि रात करीब 12 बजे मंदिर के पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने रात में किशोरियों को कार के पीछे बैठा हुआ देखा तो उन्हें कुछ शक हुआ। स्थानीय लोगों ने पहले किशोरियों से पूछताछ की तो उन्होंने पहले उन्हें गुमराह किया। इसके बाद लोगों ने मंदिर के पास तैनात पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने यूनिर्वसिटी थाने में सूचना दी। पूछताछ में किशोरियों ने बताया कि वह घर से भागकर अपने प्रेमियाें के साथ भागकर दिल्ली जा रही हैं। करीब एक घंटे बाद युवक कार लेकर किशोरयों को लेने मंदिर के पास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया और थाने लेकर आई। रात में पुलिस ने मिहोना पुलिस से संपर्क कर किशोरियों को पकड़ने की जानकारी दी। सोमवार सुबह किशोरियों के स्वजन पुलिस के साथ ग्वालियर के लिए रवाना हो गए हैं।