दिल्ली और इससे सटे इलाकों में शुक्रवार सुबह बारिश (Delhi Rain) हुई। इससे प्रदूषण (Delhi Pollution) से राहत मिलने की उम्मीद है। साथ ही तापमान में गिरावट भी होगी। मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि इस दौरान उत्तर भारत का मौसम भी बदलेगा। पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार हैं, जिससे दिवाली (Diwali 2023) बाद ठंड चमकेगी। यहां जानिए सम्पूर्ण वेदर रिपोर्ट
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के के इलाकों के कई हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को हल्की बारिश हुई, जिससे एनसीआर में जहरीली हवा की गुणवत्ता से काफी राहत मिली है।
मौसम पूर्वानुमान केंद्र (आरडब्ल्यूएफसी) ने दिल्ली और एनसीआर, सोहना, रेवाडी, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) बिजनौर, सकौती टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, दौराला, मेरठ, मोदीनगर के कई स्थानों में हल्की तीव्रता वाली रुक-रुक कर बारिश की भविष्यवाणी की है।










































