दिल्ली: AAP नेता संजय सिंह के घर ED का छापा, गरमाई राजनीति, BJP ने मांगा केजरीवाल का इस्तीफा

0

दिल्ली शराब नीति घोटाले में अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू हुआ है। बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम संजय सिंह के नॉर्थ एवेन्यू स्थित सरकारी आवास पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाया। कार्रवाई जारी है।

ईडी की टीम सुबह करीब 7 बजे संजय सिंह के आवास पर पहुंची। संजय सिंह और उनके परिजन घर पर ही मौजूद थे। इसके तत्काल बाद संजय सिंह की ओर से कुछ पत्रकारों को मैसेज भेजा गया कि ईडी की टीम मेरे घर पर भी आ गई है। इसके बाद सभी के फोन जब्त कर लिए गए।़

पूरे मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी समेत अन्य विपक्ष दलों ने इसे मोदी सरकार की तानाशाही बताया। वहीं भाजपा ने दिल्ली में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here