राजधानी दिल्ली में सोमवार से नर्सरी से आठवीं की कक्षाओं के स्कूल भी खुल जाएंगे। इससे पहले नौवीं से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूलों को 7 फरवरी से ही दोबारा खोल दिया गया है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार नर्सरी से आठवीं की कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए 14 फरवरी से स्कूलों को खोला जा रहा है। आपको बता दें कोविड-19 महामारी के चलते दिल्ली के स्कूल करीब 2 साल से बंद पड़े हैं। अब राजधानी में कोरोना के मामले कम होने के बाद फिर से स्कूलों को खोला जा रहा है। लेकिन अभी स्कूलों में बच्चों, शिक्षकों और अन्य लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा और सामाजिक दूरी बनाये रखनी होगी। दिल्ली सरकार ने स्कूलों को ये भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि उच्च माध्यमिक वर्ग के छात्र रोजाना कक्षाओं में आएं और शिक्षक छात्रों की सौ फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित करने की कोशिश करें।
उधर, दिल्ली में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट आई है। रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना संक्रमण के सिर्फ 804 नये मामले दर्ज किये गये, जबकि इससे मरनेवालों की संख्या 12 है। फिलहाल दिल्ली में 3,926 सक्रिय मामले हैं। कोरोना की दैनिक पॉजिटिविटी दर भी घटकर 1.50 फीसदी रह गई है।
तमिलनाडु में भी खुलेंगे नर्सरी स्कूल
तमिलनाडु सरकार ने भी 16 फरवरी से नर्सरी और प्ले स्कूलों को खोलने का फैसला किया है। राज्य में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद सरकार ने इसकी घोषणा की। कोविड-19 महामारी के कारण लगभग दो वर्षों के अंतराल के बाद नर्सरी कक्षाओं के बच्चे फिर से स्कूल जा सकेंगे। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण से जुड़े सभी प्रतिबंध भी हटा लिये हैं।