दिवाली पर IRCTC का यात्रियों को खास तोहफा, सप्ताह में चार दिन चलेगी तेजस एक्सप्रेस

0

भारतीय रेलवे (IRCTC) दिवाली के मौके पर यात्रिओं को एक खास तोहफा दे रही है। इसके तहत उन्हें अब तेजस एक्सप्रेस हफ्ते में 4 बार चलेगी जिससे त्योहार के मौके पर यात्री आराम से यात्रा कर सकते हैं | भारतीय रेलवे ने यह जानकारी कू सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की

तेजस दिल्ली- लखनउ- दिल्ली औऱ अहमदाबाद- मुंबई- अहमदाबाद शुक्रवार, शनिवार, रवीवार और सोमवार को भी चलेगी. यात्री अपने टिकट IRCTC की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं |

यात्रियों की बढ़ती संख्या के बाद इसका फेल्सी फेयर भी अब चेयर कार के लिए सूरत से मुंबई के बीच 1000 जबकि एक्सक्यूटिव चेयर कार के लिए लगभग 1500 जा पहुंची है। वर्तमान में, तेजस एक्सप्रेस चार दिनों यानी शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार की साप्ताहिक आवृत्ति के साथ संचालित होती है।

हाल ही में समाप्त हुए त्योहारी सीजन रक्षाबंधन ,जन्माष्टमी के दौरान यात्रियों को रक्षाबंधन सप्ताह के दौरान 2200 से अधिक महिला यात्रियों को कैशबैक लाभ के माध्यम से उत्सव का उपहार दिया गया। इसके बाद तेजस एक्सप्रेस में 200 से अधिक यात्रियों ने लकी ड्रॉ में विशेष उपहार जीते। त्योहारों के मौसम के साथ और आसपास, यात्रियों पर उत्सव के रंगों की बौछार जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here