दिव्यांगजनों की मांगों के आगे झुका प्रशासन

0

वर्षों से लंबित अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद पंचायत के सामने 8 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे दिव्यांगजनों की मांगों के आगे आखिरकार प्रशासन को झुकना पड़ा । जहा दिव्यांगजनों की 7 में से 4 सूत्रीय स्थानीय मांगे प्रशासन ने मांग मान ली है। तो वही प्रदेश स्तरीय 3 मांगों को लेकर शासन से पत्राचार किया है। वहीं कलेक्टर दर से 6 दिव्यांगों को रोजगार दिया गया है। जहां मांगों पर सहमति बनने पर पिछले 10 दिनों से जारी दिव्यांगजनों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुक्रवार को समाप्त हो गया। जहां एसडीएम संदीप सिंह ने पिछले 9 दिनों से भूख हड़ताल कर रहे दिव्यांगजनों को जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल समाप्त कराई, तो वही प्रगतिशील दिव्यांग कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष अमन नागदेव ने मांगों पर सहमति बनने पर खुशी जताते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल को समाप्त करने का ऐलान किया।

आपको बताए कि कलेक्टर दर से शासकीय कार्यालयों में दिव्यांगजनों को रोजगार देने ,शासन से प्राप्त साइकिलो की मरम्मत कराने, होस्टल में विकलांगों के लिए सीट रिजर्व रखने सहित अन्य मांगों को लेकर दिव्यांगजनों ने 1 दिसंबर से जनपद पंचायत के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया था। जहां 8 दिसंबर को प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें लिखित में आश्वासन देकर उनकी उनका धरना प्रदर्शन समाप्त कराया था। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लिखित में दिया गया आश्वासन 60 दिन बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं किया गया था। जहां आश्वासन पूरा ना होने से नाराज दिव्यांगजन एक बार फिर से अपनी इन्ही मांगों को लेकर 8 फरवरी से जिला पंचायत के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए थे जहां 9 फरवरी से संगठन के कुछ पदाधिकारियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी थी । जहां हड़ताल के दसवे दिन दिव्यांगजनों कि यहां हड़ताल रंग लाई और जहां स्थानीय प्रशासन ने दिव्यांगजनों की मांगों को मानते हुए उनके रोजगार की व्यवस्था कराई ,तो वही अन्य स्थानीय मांगो को भी मान लि गई। जिस पर दिव्यांगजनों ने पिछले 10 दिनों से जारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और 9 दिनों से जारी भूख हड़ताल समाप्त कर दी ।

वही इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान बालाघाट एसडीएम संदीप सिंह ने बताया कि दिव्यांगजनों की स्थानीय मांगे मान ली गई है, वही शासन स्तरीय तीन मांगों को लेकर शासन से पत्राचार किया गया है। जहां मांगे पूरी होने पर दिव्यांगजनों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल समाप्त कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here