दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता में दिखाई अपनी प्रतिभा

0

नगर मुख्यालय स्थित जन शिक्षा केन्द्र परिसर में विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर ७ दिसंबर को दिव्यांग ब’चों का विकासखण्ड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता बीआरसी श्रीराम तुरकर एवं शिक्षकों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। आयोजित विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग बच्चों का खेल-कूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मटकी फोड़, कुर्सी दौड़, ५०, १०० मीटर दौड़, रंगोली, चित्रकला, मेहंदी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांग बच्चों ने बढ़ चढक़र भाग लेकर विभिन्न खेल प्रतियोगिता में उत्साह के साथ अपनी प्रतिभाएं दिखाये एवं शाम में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर एक दिवसीय दिव्यांग बच्चों का खेल-कूद प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक समापन किया गया। इस एक दिवसीय दिव्यांग बच्चों के खेल-कूद प्रतियोगिता में १०० मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में शिवम ने प्र्रथम, निहल ने द्वितीय, मित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह १०० मीटट दौड़ प्रतियोगिता में बालिक वर्ग में जानवी ने प्रथम, अर्चना ने द्वितीय, आंचल ने तृतीय स्थान, ५० मीटर दौड़ में बालक वर्ग में अंशु ने प्रथम, राहुल बारसागड़े ने द्वितीय, लक्ष्य बिसेन ने तृतीय स्थान, बालिक वर्ग में श्रुति ने प्रथम, किंजल ने द्वितीय, रूली परसमोड़े ने तृतीय स्थान, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में राहुल बारसागड़े, वेद ने द्वितीय, लक्ष्य ने तृतीय स्थान, बालिक वर्ग में अवनी सोनवाने ने प्रथम, राजनंदिनी ने द्वितीय, विघा अडमाचे ने तृतीय स्थान, मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रिंस ने प्रथम, दिपांशु ने द्वितीय, नेहल ने तृतीय स्थान, बालिक वर्ग में श्रुति ने प्रथम, नंदिनी ने द्वितीय, शालू ने तृतीय स्थान, रंगोली प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में जानवी बिसेन ने प्रथम, आंचल ने द्वितीय स्थान, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रिया ने प्रथम, प्रियांशी ने द्वितीय स्थान, पुष्पसज्जा में साक्षी ने प्रथम स्थान, नृत्य में कु. दीक्षा प्रथम स्थान, गायन में लक्की प्रथम, मित द्वितीय एवं वेद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और अतिथियों के द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर इसी तरह पढ़ाई के साथ ही खेल के क्षेत्र में आगे बढऩे की शुभकामनाएं दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here