दीनदयाल स्पर्श योजना में छात्रवृत्ति के आवेदन 15 सितंबर तक होंगे जमा

0

दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी 15 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। चयनित विद्यार्थियों को छह हजार रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

भारतीय डाक विभाग के अनुसार, दीनदयाल स्पर्श योजना में कक्षा 6 से 9 तक प्रत्येक कक्षा में चयनित 10-10 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। छात्रवृत्ति की राशि 6 हजार रुपये एक वर्ष के लिए देय होगी। योजना की पात्रता के लिए आवेदक को संबंधित विद्यालय में स्थित फिलेटेली क्लब का सदस्य होना चाहिए। यदि किसी विद्यालय में फिलेटेली क्लब नहीं है, तो विद्यार्थी प्रतियोगी का किसी भी डाकघर में सक्रिय फिलेटेली जमा खाता होना चाहिए।

बिना फिलेटेली जमा खाते के आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। छात्रवृत्ति की राशि मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 9वीं तक के नियमित छात्रों को वार्षिक आधार पर वितरित की जाएगी। छात्रवृत्ति योजना में भाग लेने के लिए आवेदन पत्र नजदीकी डाकघर मे उपलब्ध होंगे। निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र 15 सितंबर तक या उसके पहले संबंधित अधीक्षक डाकघर के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड, स्पीडपोस्ट, साधारण डाक के माध्यम से प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र अधीक्षक डाकघर, अथवा अपने निकटतम डाकघर से प्राप्त किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here