नगर मुख्यालय के हाईस्कूल मार्ग की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने, सडक़ का चौड़ीकरण करने के साथ ही टू-वे मार्ग का निर्माण करवाने के लिए जल संसाधन विभाग की जमीन पर बनी दुकानों को राजस्व विभाग के द्वारा नोटिस जारी कर एक माह पूर्व तोड़ दिया गया है और क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन के द्वारा दुकानदारों को आश्वासन दिया गया था कि एक इंच तोड़ेे है तो दो इंच देगें यानि की काम्पलेक्स का निर्माण कर उन्हे दुकाने आबंटित की जायेगी परन्तु शासन-प्रशासन के द्वारा की गई इस अतिक्रमण की कार्यवाही को एक माह से अधिक का समय बित जाने के बाद भी नवीन काम्पलेक्स व सडक़ का निर्माण के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई निर्माण कार्य मौके स्थल पर दिखाई नही दे रहा है (प्रारंभ नही हुआ है) बल्कि जो दुकाने पूर्व में तोड़ी गई थी उसका मलमा तक नही हटाया गया, न ही काम्पलेक्स व सडक़ का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है जिससे दुकानदारों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। साथ ही प्रशासन के द्वारा हाई स्कूल मार्ग पर जल संसाधन विभाग की जमीन पर बने १८ दुकानों को तोड़ तो दिया गया है परन्तु टुटे दुकानों के मलमा को पुरी तरह से नही हटाया गया है जिसके कारण मार्ग से आवागमन करने वाले स्कूली बच्चों के साथ ही आमजनों को भी परेशानी हो रही है। जिन लोगों की दुकाने अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान तोड़ी गई है उन दुकानदारों के द्वारा शासन-प्रशासन से जल्द काम्पलेक्स का निर्माण किये जाने एवं काम्प्लेक्स के बनते तक अस्थाई रूप से राजाभोज जैविक प्राकृतिक कृषि उपज मंडी काम्पलेक्स में बने कमरों को अस्थाई रूप से व्यापार करने के लिए दिये जाने की मांग की है।
चर्चा में दुकानदारों ने बताया कि हाईस्कूल मार्ग पर विगत कई वर्षाे से दुकानें संचालित कर परिवार का जीवनयापन करते थे परन्तु राजस्व विभाग के द्वारा १८ जनवरी को नोटिस जारी कर १८-१९ दुकानों को तोड़ दिया गया है और कहा गया था कि सडक़ का चौड़ीकरण कर बचे स्थान पर नवीन काम्पलेक्स का निर्माण कर दुकानदारों को दुकाने आबंटित की जायेगी परन्तु अतिक्रमण टुटे एक माह से अधिक समय बित जाने के बाद भी सडक़ का चौड़ीकरण व नवीन कॉम्पलेक्स का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है और दुकाने टुट जाने से दुकानदार बेरोजगार हो गये है एवं कुछ लोग हाथठेला व पॉल-पर्दा में दुकान लगाकर व्यापार कर रहे है परन्तु उनका व्यापार नही चल पा रहा है जिससे वे मानसिक रूप से परेशान है। जबकि वर्तमान में शादी-विवाह का दौर प्रारंभ हो चुका है और इस सीजन में सभी दुकानदारों का व्यापार तेज हो जाता था परन्तु इस वर्ष व्यापार मंद चल रहा है इसलिए शासन-प्रशासन से मांग है कि जल्द नवीन काम्पलेक्स व सडक़ का निर्माण कर दुकानदारों को दुकाने आबंटित किया जाये ताकि स्थाई रूप से अपना व्यवसाय कर सके।