जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का 3 सितंबर को तड़के निधन हो गया। इस बार इस खबर की पुष्टि उनके परिवार के सदस्यों ने की। उनकी वाइफ ने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट लिखा और कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह बेहद कमजोर दिख रहे। स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमशः 1990 और 2943 रन बनाए।
वह बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन करते थे। टेस्ट क्रिकेट में 216 और वनडे में 239 विकेट लेकर वह दोनों प्रारूपों में जिम्बाब्वे के सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। उनके निधन के बाद हीथ स्ट्रीक की पत्नी नादीन ने अपने पति की याद में एक भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा- आज सुबह, रविवार, 3 सितंबर, 2023 के शुरुआती घंटों में मेरे जीवन का सबसे बड़ा प्यार और मेरे खूबसूरत बच्चों के पिता हम सभी को छोड़ गए।










































