रुपझर थाना के ग्राम उकवा में बीती रात्री दुर्गा मंदिर में चोरी करते हुए एक चोर को ग्रामीणों ने चोरी करते रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया।यह शातिर चोर सूरज पिता राजेश कुमरे 21 वर्ष ग्राम मोहबट्टा थाना बैहर निवासी है जिसे न्यायिक अभिरक्षा में बैहर जेल भिजवा दिया गया है। इस शातिर चोर से चोरी में उपयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जप्त कि गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर की 2:30 बजे करीब उकवा बस स्टैंड के पीछे सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के का ताला तोड़ते हुए एक शख्स को एसआई दुर्गा प्रसाद की धर्मपत्नी ने देखा और उन्होंने इस संबंध में दीपक खानचंदानी को फोन करके बताया गया कि कोई चोर दुर्गा मंदिर का ताला तोड़ रहा है, तभी तत्काल दीपक खानचंदानी दुर्गा मंदिर पहुंचे तब तक चोर ताला तोड़कर अंदर प्रवेश चुका था और दरवाजा बंद कर दिया था, वहीं दीपक के द्वारा पंकज गिरी को बताया गया, तत्काल पंकज गिरी के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस चौकी उकवा से तत्काल 100 नंबर डायल घटनास्थल पहुंची जहां पर लोगों की भीड़ एकत्र हुई, और मंदिर को ग्रामीणों ने घेर लिया, की कही चोर भाग ना जाय, इधर, ग्रामीणों और पुलिस ने मंदिर का ताला खोला और दुर्गा मंदिर के अंदर प्रवेश किया गया जहां चोर दुर्गा माता प्रतिमा के पीछे छुपा हुआ था, जहां से उसे पकड़ कर मंदिर के बहार निकाला गया। पूछताछ पर चोर ने कबूल करते हुए कहा कि मैं सूरज कुमार कुंभरे वॉर्ड नंबर 5 बैहर का रहने वाला हूं, कहा कि सामने का ताला लीवर से तोड़ा गया एवं दान पेटी से कुछ रुपया और कुछ चिल्लर पैसे निकाले हैं, चोर के पास से एक स्प्लेंडर गाड़ी भी पुलिस के द्वारा जप्त की गई। इस साथी चोर को गिरफ्तार करके बैहर की अदालत में पेश कर दिया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है इस मामले की जांच उकवा चौकी प्रभारी दीपिका सिंगोर द्वारा की जा रही है।