प्रतिवर्ष की परंपरानुसार इस वर्ष भी शारदेय नवमीं के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी की बहनों के द्वारा कन्याभोज का आयोजन स्थानीय हनुमान मंदिर में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शामिल हुई कन्याओं के पैर पखारे गए और फिर कन्याओं को टीका लगाकर चुनरी उड़ाकर पूजन किया गया। जिसके बाद कन्याओं को विधिवत तरीके से कन्या भोज कराया गया है। कन्याभोज के दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल संगठन मंत्री राजेश पेड़वा, जिला उपाध्यक्ष खेमेंद्र बाबा पारधी, कोषाध्यक्ष हरिशंकर सेन, नगर संयोजक करण गौली, पूर्व भाजपा अध्यक्ष रमेश रंगलानी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन, लता ऐलकर, दुर्गा वाहिनी जिला सहसंयोजिका नीर अरोड़ा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रही।
मातृशक्ति को सशक्त बने ऐसा दे आर्शीवाद-मुस्कान
कन्याभोज के दौरान दुर्गावाहिनी की प्रांत संयोजिका मुस्कान चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व हिंदु परिषद दुर्गावाहिनी के द्वारा नवरात्र के दौरान विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। जिसमें शस्त्र पूजा, चुनरी यात्रा समेत अन्य कार्यक्रम किए जाते है। इसी कड़ी में कन्याभोज का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में मातृशक्ति के विरुद्ध बढ़ रहे अपराधों काे देखते हुए मां दुर्गा ऐसा आर्शीवाद दे कि वे सशक्त बन सके और किसी भी प्रकार की स्थिति निर्मित होने पर वह स्वयं का बचाव कर सके।