दुश्मन पायलट चैन से क्यों नहीं सोते… पीएम मोदी ने इस तस्वीर से पाकिस्तान को दे दिया तगड़ा वाला संदेश

0

नई दिल्ली: सोमवार की रात देश के नाम संबोधन। पाकिस्तान को चौतरफा धोया। पीओके से लेकर भारतीय सेना के हमले पर देश को बताया। इसके तुरंत बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज आदमपुर एयरबेस पहुंच गए। केवल पहुंचे नहीं बल्कि दुश्मन देश को एक ऐसा पैगाम दे दिया जिससे उनमें सिहरन पैदा हो जाएगी। वायुसेना बेस से पीएम मोदी की एक ऐसी तस्वीर आई है जो पाकिस्तान की हालत खराब कर दे।

दुश्मन के पायलट चैन से नहीं सोते..
पीएम मोदी के ठीक पीछे वायुसेना स्टेशन पर एक तस्वीर लगी है। इस तस्वीर में लिखा है कि ‘WHY ENEMY PILOT DON’T SLEEP WELL’ (दुश्मन पायलट चैन से क्यों नहीं सो पाते) इस तस्वीर के जरिए पीएम मोदी ने पड़ोसी पाकिस्तान को बड़ा संदेश दे दिया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना और थलसेना ने पाकिस्तान को ऐसी सीख दी है कि वो सालों तक याद रखेगा।

जवानों संग फोटो, दुम दबाएगा पाकिस्तान
कल के देश के नाम संबोधन के बाद पीएम मोदी आज जवानों संग थे। वहीं, पाकिस्तान के आर्मी चीफ बंकर-बंकर छिपे घूम रहे हैं। भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर ऐसा हमला किया है जिसकी धमक दूर तक सुनाई दे रही है। पाकस्तान को पानी पिलाने वाले जवानों संग आज खुद उनके देश का पीएम साथ है। जबकि पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ तो कहीं पिक्चर में ही नहीं है जबकि मुनीर डर के साये में जी रहे हैं।

इस एक तस्वीर से दुनिया को संदेशपीएम मोदी ने इस एक तस्वीर के जरिए दुश्मनों के साथ-साथ पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि भारत अपनी संप्रभुता को बरकरार रखते हुए बिना किसी की मदद के दुश्मन को पानी पिला सकते हैं। भारत ने पाकिस्तान की सीमा के भीतर 150 किलोमीटर से ज्यादा अंदर जाकर उसके पंजाब प्रांत में पलटवार किया। परमाणु हथियार संपन्न देश के भीतर जाकर ऐसा हमला कर भारत ने दुनिया को बड़ा संदेश दे दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here