इस बार संतरे की फसल में भारी नुकसान देखने को मिल रहा है। पहले भीषण गर्मी, लू, और फिर अत्यधिक बारिश ने संतरे की फसल को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना मैं भी इस बार फसल अच्छी नहीं है। लगभग 60 फ़ीसदी से ज्यादा उत्पादन में गिरावट होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। तेज गर्म हवाओं के कारण पहले संतरे के फूल झड़ गए थे। अब तेज बारिश के कारण फसल बर्बाद हुई है।कम उत्पादन के कारण इस बार संतरे के दाम बढ़े हुए रहेंगे।