देश में 24 घंटे में कोरोना के 67,708 नए मामले , अब तक 87% लोग हुए ठीक

0

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमितों (Covid-19 Infected) का आंकड़ा 73 लाख के पार हो गया है. कोरोना से अब तक 73 लाख 7 हजार 98 लोग संक्रमित हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 67 हजार 708 नए मरीज मिले. बुधवार को 680 लोगों की जान गई और 76 हजार मरीज रिकवर हुए. संक्रमण के चलते 1 लाख 11 हजार 266 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 63 लाख 83 हजार 442 लोग ठीक हो गए हैं. जबकि, 8  लाख 12 हजार 390 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है यानी ये एक्टिव केस हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से कम उम्र के मरीजों की भी मौत तेजी से बढ़ने लगी है. अब तक जान गंवाने वाले 45% मरीज ऐसे थे जिनकी उम्र 26 से 60 साल के बीच थी. मंत्रालय ने युवाओं को आगाह किया है. मंत्रालय ने कहा कि अगर आप ये सोचते हैं कि कोरोना केवल बुजुर्ग लोगों की जान ले रहा है तो ये गलत है.आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से जान गंवाने वाले सबसे ज्यादा 70% मरीज पुरुष थे, जबकि 30% मरीज महिलाएं थीं. इनमें 53% मरने वाले मरीजों की उम्र 60 साल से अधिक थी.

  • महाराष्ट्र में बुधवार को 10 हजार 552 लोग संक्रमित मिले, 19 हजार 517 लोग ठीक हो गए और 158 मरीजों की मौत हो गई. अब तक 15 लाख 54 हजार 389 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें 1 लाख 96 हजार 288 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. जबकि, 13 लाख 16 हजार 769 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के चलते अब तक 40 हजार 859 मरीजों की मौत हो चुकी है.
  • दिल्ली में भी कोरोना मामलों में सुधार दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1849 मामले सामने आए जबकि 40 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में अब तक 3 लाख 11 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज हो चुके हैं जबकि जान गंवाने वालों का आंकड़ा 5800 से ज्यादा है. राजधानी में कोरोना रिकवरी रेट 91 फीसदी से ज्यादा है.
  • बिहार में बुधवार को 1326 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 1375 लोग रिकवर हुए और 6 मरीजों की मौत हो गई. अब तक 86.7 लाख से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है. इनमें 1 लाख 99 हजार 549 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं, जबकि 10 हजार 583 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. 1 लाख 87 हजार 998 लोग रिकवर हो चुके हैं. 967 मरीजों की मौत हो गई है.
  • उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर 2593 नए मरीज मिले, 3736 लोग ठीक हुए और 41 मरीजों की मौत हो गई. अब तक 1.2 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है. इनमें 4 लाख 44 हजार 711 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं, जबकि 36 हजार 898 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. 4 लाख 1 हजार 306 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. कोरोना की वजह से 6507 लोगों की मौत हो चुकी है.

अब तक हुई कितनी टेस्टिंग?
ICMR के मुताबिक, 14 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 9 करोड़ 12 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,36,183 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट करीब सात फीसदी है.

मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.52% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 11% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 87% पर है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

दुनिया में कोरोना के कितने केस?
दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. इसी के चलते दुनिया में रिकॉर्ड स्तर पर संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. पहली बार 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.80 लाख कोरोना के मामले बढ़े हैं. इससे पहले दुनिया में 10 अक्टूबर को सबसे ज्यादा 3.70 लाख केस आए थे. इस खतरनाक बीमारी से बीते दिन 6,080 लोगों की मौत भी हुई है. सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर आता है.

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 87 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 10 लाख 96 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 91 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में 85 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here