दोगुनी हुई बाघों की संख्या

0

खिल भारतीय बाघ आंकलन 2022 के फेस-1 डेटा कलेक्शन कार्य के तृतीय चरण में बालाघाट वनवृत्त अंतर्गत उत्तर सामान्य वनमंडल के पांच परिक्षेत्रों की 116 बीटो मे दिनांक 15 से 17 दिसंबर 2021 तीन दिनो तक बाघ, तेंदुआ एवं अन्य परभक्षियों के साक्ष्य ढूंढने का अभ्यास सम्पन्न हुआ।

एसडीओ प्रशांत साकरे ने बताया कि बाघ आंकलन के प्रथम चरण के तीनो दिन के डेटा कलेक्शन कार्य के उपरांत पांच रेजों की 116 बीटो मे से 95 बीटो मे बाघ की उपस्थिति के साक्ष्य दर्ज हुए। वहीं 111 बीटो मे तेंदुए की उपस्थिति के साक्ष्य दर्ज किए गए। बाघ आंकलन के द्वितीय चरण मे पहले ही उत्तर सामान्य वनमंडल की दो रेंजो की 47 बीटो मे 35 बीटो मे बाघ की उपस्थिति के साक्ष्य पहले ही प्राप्त हो चुके है।

इस प्रकार उत्तर सामान्य वनमंडल की 163 बीटो मे से 130 बीटो मे बाघ की उपस्थिति के साक्ष्य प्राप्त हो चुके है, जो कि गत बाघ आंकलन वर्ष 2018 मे प्राप्त 65 बीटो की तुलना में दोगुनी है। बालाघाट को टाईगर जिला एवं प्रदेश को टाईगर स्टेट का दर्जा बनाए रखने की दृष्टि से वनवृत्त बालाघाट अंतर्गत उत्तर सामान्य वनमंडल के यह आंकड़े अत्यंत सराहनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here