दीपावली पर्व आते ही नगरपालिका के सामने लोगों का पेमेंट करने समस्या खड़ी हो गई है नगरपालिका के सामने वर्तमान में कर्मचारियों को तनख्वाह देना भारी पड़ रहा है वही अब ठेकेदार भी अपने भुगतान को लेकर अड़ गये हैं।
शनिवार को आधा दर्जन ठेकेदार नगरपालिका सीएमओ से मिलने पहुंचे और उनके द्वारा किए गए कार्य का लंबे समय से रुका हुआ भुगतान कराए जाने की मांग की। इसको लेकर सीएमओ द्वारा यही कहा जाता रहा संपत्तिकर की वसूली नहीं हो रही है जिसके कारण अभी ठेकेदारों का भुगतान करना संभव नहीं है लेकिन उनके द्वारा दूसरा रास्ता निकालते हुए नगरपालिका की संपत्ति को बेचने की योजना बनाई जा रही है, जिससे वर्तमान में आ रही समस्या का समाधान हो और इससे नगरपालिका को फायदा भी हो सके।
आपको बताये कि ठेकेदारों को नगरपालिका द्वारा करीब 2 करोड़ रुपये भुगतान किया जाना शेष है, यह भुगतान पिछले कई महीनों से नहीं हो पाना बताया जा रहा है। दीपावली पर्व आने के चलते ठेकेदार भी अब नगरपालिका के सामने रुका हुआ भुगतान करने प्रेशर डालने लगे हैं।
नगरपालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया ने बताया कि नगर के धनाड्य सम्मानीय लोगों से संपत्ति कर नहीं दिया जा रहा है किसी पर एक लाख से अधिक तो किसी पर 8 से 10 लाख रुपए तक का संपत्तिकर बकाया है। जिस कारण सभी का भुगतान करने में परेशानी आ रही है।