दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने आवासीय पट्टे की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

0

बालाघाट (पदमेश न्यूज़)।एक ओर शासन प्रशासन द्वारा वर्षों से सरकारी भूमि पर निवास करने वाले लोगों को पट्टे देकर प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य शासकीय योजना का लाभ दिए जाने का दावा किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय सहित समस्त तहसील व ऐसे कई ग्रामीण क्षेत्र हैं जहां अब भी वर्षों से निवास करने वाले गरीबों को आवासीय पट्टे नहीं मिल पाए हैं। जिसके चलते उन्हें शासन प्रशासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जो पट्टे की मांग को लेकर पिछले कई वर्षों से शासकीय कार्यालयों के चक्कर काटते नजर आ रहे हैं लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिल रहा है।इसी कड़ी में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष मकसूद खान के नेतृत्व में वारा किरनापुर एवं वार्ड नंबर 23 ,24 और वनस्पति उद्यान गर्रा समीप निवासरत गरीब मजदूरों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर आवासीय पट्टा की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने आवेदन निवेदन पर भी सुनवाई ना होने का आरोप लगाते हुए इस बार भी आवासीय पट्टे ना मिलने पर सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।

शासकीय योजनाओं का भी नही मिल रहा लाभ
आवेदकों ने बताया कि सरकारी जमीन पर 20 वर्ष से अधिक समय से निवास करने के बावजूद भी उन्हें अब तक पट्टे नहीं मिल पाए हैं जिसके चलते उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना सहित शासन प्रशासन की अन्य योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। जिसको लेकर वे काफी परेशान है।इस अवसर पर विनोद बंशकार, अविनाश बाजनघाटे, अजय माहेश्वरी, अनिल जामरे, विनीत शुक्ला, पवन परते, सत्यम यादव सहित अन्य शमिल रहे।

पट्टे मांगो तो मिलता है आश्वासन
आवासीय पट्टे दिए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे आवेदको ने बताया कि वह पट्टे की मांग को लेकर पिछले कई वर्षों से शासकीय कार्यालय के चक्कर लगा रहे है। लेकिन उन्हें आज तक आवास के पट्टे जारी नहीं किए गए हैं।जिसके चलते उनकी आधी जिंदगी झोपड़ी में बीत चुकी है। उन्होंने बताया कि कई बार अपनी इस मांग को लेकर नगर पालिका, तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं हर बार पट्टे की मांग की गई है लेकिन पट्टे मांगने पर हर बार उन्हें सिर्फ औऱ सिर्फ आश्वासन ही मिला है।जिन्होंने सभी आवेदको को मकान का स्थाई पट्टा दिए जाने गुहार लगाते हुए, उक्त आवेदन पर यथाशीघ्र विचार कर जल्द से जल्द सर्वे कराकर उन्हें पट्टे की सौगात दिए जाने की गुहार लगाई है।

तो सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा- मकसूद खान
ज्ञापन को लेकर की गई चर्चा के दौरान कांग्रेस जुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष मकसूद खान ने बताया कि मध्यप्रदेश में करीब 20 वर्ष से भाजपा की सरकार है। सरकार से गरीब आदिवासी व मजदूर झुग्गीवासी काफी लंबे समय से आवासीय पट्टा की मांग कर रहे है। लेकिन ये गूंगी बहरी सरकार गरीबों की आवाज नहीं सुन रही है। चुनाव के समय भाजपा के लोग कहते है कि आप हमें वोट दो हम तुम्हें पट्टे देंगे, आवासीय हक देंगे। लेकिन अब तक पट्टा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शीघ्र पट्टा प्रदान नहीं किए गए तो गरीब मजदूरों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here