बालाघाट/ दो दिन पहले बैनगंगा नदी के रेलवे पुल से नदी में गिरी 16 वर्षीय लड़की का शव रामपायली पुलिस ने ग्राम साकड़ी के पास वैनगंगा नदी से ही बरामद किया। 2 दिन बाद इस लड़की का शव उसके परिजनों ने नदी से ढूंढ निकाला। यह लड़की सलोनी पिता लैसराम मरठे 16 वर्ष वार्ड नं 1मरारीटोला ग्राम हट्टा थाना हट्टा निवासी। रामपायली पुलिस ने इस लड़की का शव पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पहले 25 सितंबर को 3:00 बजे करीब यह लड़की अपने परिचित संतोष पांचे के साथ मोटरसाइकिल में घूमने के लिए बैनगंगा नदी के रेलवे पुल आई थी और दोनो रेलवे पुल पर घूम रहे थे। तभी 3:45 बजे करीब वारासिवनी की ओर से आ रही ट्रेन को देखकर दोनों ट्रेन से बचने के लिए रेलवे पुल के उपर रेलवे ट्रैक से भागने लगे तभी यह लड़की भागते समय लड़खड़ा कर नदी में गिर गई और नदी के तेज बहाव में बह गई वहीं संतोष पांचे रेलवे लाइन किनारे गिरने से घायल हो गया था जिसे ट्रेन से ही स्टेशन लाया गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था ।इस घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम के द्वारा नदी में इस लड़की की खोज कार्रवाई किंतु लड़की नहीं मिली। इस लड़की के परिजन भी उसकी बैनगंगा नदी में खोज कर रहे थे। 26 सितंबर के सुबह से ही परिजनों के द्वारा बैनगंगा नदी में लड़की की तलाश की जा रही थी। 27 सितंबर को सुबह 7:00 लड़की का पिता लैसराम मरठे के अलावा परिवार मनोज मरठे,दीपक मरठे सहित ग्राम हट्टा टोला के लोग बैनगंगा नदी में लड़की की तलाश करते हुए नदी किनारे गांव सतोना पहुंचे तब उन्होंने बैनगंगा नदी में लड़की के शव को बहते हुए देखे, लड़की का शव बहते हुए महाराष्ट्र के बैनगंगा नदी के डंगोरली पहुँची। तब परिवार के लोगों ने इस लड़की का शव खींचते हुए साकड़ी तरफ लाये। सूचना मिलने पर रामपायली पुलिस थाना से उप निरीक्षक रामकुमार झारिया अपने स्टाप के साथ ग्राम साकड़ी नदी घाट पहुंचे। जिन्होंने इस लड़की का शव पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम हेतु रामपायली हॉस्पिटल भिजवाये । लड़की का शव पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। आगे मर्ग जांच उप निरीक्षक श्री झारिया द्वारा की जा रही है।










































