दो पक्षों में हुआ विवाद, महिला हुई घायल

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। लालबर्रा थानांतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बकोड़ा में नाबालिक युवती का जबरदस्ती विवाह के लिए रिस्ते मांगने आये व्यक्तियों ने युवती की नानी, उसकी माँ, युवती के साथ मारपीट कर घायल कर दिये। जिसकी जानकारी लगने पर तत्काल लालबर्रा पुलिस घटना स्थल पहुंची और विवाद को शांत करवाकर घायल महिला को लालबर्रा अस्पताल लाकर भर्ती किया जहां उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने पीडि़ता महिला कस्तुराबाई यादव की रिपोर्ट पर मारपीट करने वाले बकोड़ा निवासी दिलदार यादव सहित अन्य तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबध्द कर जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बकोड़ा निवासी श्रीमती कस्तुराबाई यादव मजदूरी कार्य करती है, जिसकी १४ वर्षीय नातन है। जो गुरूवार की शाम ४ बजे बकोड़ा बस स्टैण्ड में अपनी बेटी माया एवं नातन के साथ खड़ी थी, तभी बकोड़ा निवासी दिलदार यादव, रेशमा यादव, भारती यादव, छोटी यादव उनके पास पहुंचे और कस्तुराबाई से कहा कि तेरी नातन की शादी मेरे बेटे के साथ करवा दे। जिस पर महिला ने कहा कि मेरी नातन नाबालिक है और तुम्हारा बेटा भी बहुत छोटा है, शादी नही हो सकती। जिसके बाद उनके द्वारा महिला से अपनी नातन की रिस्ते जबरदस्ती करने के लिए दवाब बनाने लगे और मना करने पर दिलदार सहित अन्य तीन-चार लोगों के द्वारा कस्तुराबाई को गाली-गलौच करने लगे। जिस पर पीडि़ता की बेटी ने उन्हे गाली देने से माना किया तो वे अधिक आक्रोशित हो गये उनके साथ मारपीट करने लगे। जिससे तीनों घायल हो गये। वहीं बकोड़ा बस स्टैण्ड में दो पक्षों में नाबालिक बच्चों की शादी के लिए रिस्ते करने की बात को लेकर हुए विवाद के चलते लोगों की भीड़ लग गई। जिनके द्वारा तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी गई और पुलिस समय पर घटना स्थल पहुंच गई नही तो बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता था। इस तरह से नाबालिक युवती का जबरदस्ती शादी के लिए रिस्ते मांगने वालों ने नाबालिक युवती की नानी के साथ मारपीट कर दिये जिससे कस्तुराबाई के सिर में चोटे आई है एवं माया व उनकी बेटी को मामूली चोटे आई है। साथ ही जिन लोगों ने मारपीट किये है उन्होने कस्तुराबाई व उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दिये है जिससे वे परेशान है और पुलिस प्रशासन से मारपीट करने वाले दिलदार यादव सहित अन्य लोगों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं पुलिस ने पीडि़ता महिला की रिपोर्ट पर दिलदार यादव सहित अन्य लोगों पर बीएसएन की धारा २९६, ११५ (२), ३५१ (२), ३ (५) के तहत मामला पंजीबध्द कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दूरभाष पर चर्चा में सहायक उपनिरीक्षक दुर्गा झिझोते ने बताया कि बकोड़ा में दो यादव परिवार में नाबालिक युवती की शादी के लिए रिस्ते मांगने की बात को लेकर विवाद हो गया, जिससे कस्तुराबाई घायल हो गई है। जिसकी रिपोर्ट पर उनके साथ मारपीट करने वाले दिलदार यादव सहित अन्य तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबध्द कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं दुसरे पक्ष के द्वारा भी इस मारपीट के मामले में थाने में आवेदन दिया गया है। जिस पर मामले की जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here