दो बाईकों की भिड़त में एक की मौत चार घायल

0

रामपायली थाना अंतर्गत ग्राम झालीवाडा में देर रात दो मोटरसाइकिल सवारों में जोरदार भिंडत हो गई। जिसमे एक मोटरसाइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गये। उक्त घटना में मृत व्यक्ति हौसलाल पिता जियालाल गौतम उम्र 25 वर्ष निवासी खरखड़ी का पुलिस ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है वही मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। एवं इस घटना में घायल चार लोगों का उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक हौसलाल गौतम डेकोरेशन का काम करता था जो अपने साथी रोहित उर्फ राहुल राहंगडाले खरखड़ी निवासी के साथ वारासिवनी में अपना आवश्यक काम पूर्ण कर वापस खरखड़ी जा रहा था। इस दौरान हौर्सलाल गौतम अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 31 सीडब्लू 8215 स्प्लेंडर वाहन से 2 व्यक्ती सवार थे। तभी ग्राम झालीवाड़ा के पास वारासिवनी रामपायली मार्ग पर अचानक एक मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 31 एफवी 1934 होंडा शाइन मोटरसाइकिल से 3 लोग 19 वर्षीय सोमेश पिता महेश नारबोदे 35 वर्षीय महेश पिता बृजलाल उके 19 वर्षीय किशोर पिता गोवर्धन बोपचे तीनों आमा टोला कासपुर निवासी सवार थे। इन दोनों मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत हो गई यह भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चालक हौसलाल गौतम की मौत हो गई। झालीवाड़ा मार्ग पर सड़क दुर्घटना होने की सूचना तत्काल राहगीरों के द्वारा 108 को दी गई। जिसकी मदद से हौसलाल को रामपायली अस्पताल में लाकर भर्ती किया। जहाँ डॉक्टर के द्वारा हौसलाल गौतम को मृत घोषित कर दिया गया वहीं अन्य घायलों को तत्काल वारासिवनी सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर बिगड़ती हालत को देखते हुए सोमेश नारबोदे महेश उके किशोर बोपचे को बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया वही रोहित राहंगडाले का वारासिवनी सिविल अस्पताल में उपचार जारी है। रामपायली पुलिस ने अस्पताल तहरीर पर अस्पताल पहुंचकर शव का निरीक्षण कर आवश्यक पंचनामा कार्यवाही करने के उपरांत शव का पोस्टमार्टम कर परिजनो को सौप दिया है। वही मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है जिसमें एएसआई नरेन्द्र गहरवार के द्वारा जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here