लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से लगभग ६ किमी. दूर ग्राम पंचायत देवरी से ददिया पहुंच मार्ग मंडईटोला के पास रविवार को दोपहर करीब ३ बजे दो मोटरसाइकिल में जबदस्त भिड़त हो गई। इस सडक़ दुर्घटना में खिर्री निवासी ४५ वर्षीय रामकिशन चौधरी की मौत हो चुकी है एवं खिर्री निवासी ३५ वर्षीय कैलाश सहारे व दुसरे बाईक में सवार कटंगा बबरिया निवासी २४ वर्षीय कमलेश/बलिराम एवं उसके दो बच्चें घायल हो गये है जिनका उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने घटना स्थल से मृत व्यक्ति का शव बरामद कर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है एवं मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खिर्री निवासी ४५ वर्षीय रामकिशन चौधरी मजदूरी कार्य करता है जो रायपुर कमाने गया था और ४ दिन पूर्व ही रायपुर से कमाकर अपने गांव खिर्री आया था। रविवार को दोपहर २.३० बजे मोटरसाइकिल से अपने साथी कैलाश सहारे के साथ खिर्री से देवरी होते हुए ददिया की ओर किसी काम से मोटरसाइकिल में जा रहे थे और कैलाश सहारे मोटरसाइकिल चला रहा था एवंं कटंगा (बबरिया) निवासी २४ वर्षीय कमलेश/बलीराम मोटरसाइकिल से दो बच्चों को लेकर ददिया से देवरी की ओर जा रहा था तभी देवरी एवं ददिया के बीच स्थित मंडईटोला के समीप सडक़ की मोड़ाई में दोनों की मोटरसाइकिल में आमने-सामने से जबदस्त भिड़त हो गई। जिससे मोटरसाइकिल में पीछे बैठे खिर्री निवासी ४५ वर्षीय रामकिशन चौधरी को अधिक चोट लगने से उसकी घटना स्थल में ही मौत हो गई। वहीं कैलाश सहारे एवं कटंगा निवासी कमलेश एवं उसके दो बच्चों को मामूली चोटे आई है। जिसके बाद मार्ग से गुजर रहे लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी एवं घायल कैलाश सहारे को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाकर भर्ती किया गया तो वहीं कटंगटोला निवासी कमलेश एवं उसके दोनों बच्चों को नीजि चिकित्सक के पास उपचार के लिए लेकर गये है। सडक़ दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो जाने एवं अन्य लोगों के घायल होने की जानकारी लगने के बाद घटना स्थल में लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद थाना प्रभारी हेमंत नायक के निर्देश पर पुलिसकर्मी घटना स्थल पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये जहां चिकित्सक ने मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है। वहीं घटना के बाद से मृतक व्यक्ति के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है। बताया जा रहा है कि खिर्री निवासी रामकिशन चौधरी ४ दिन पूर्व ही रायपुर से कमाई कर अपने घर खिर्री परिवार से मिलने आया था और रविवार को दोपहर में अपने साथी के साथ ददिया की ओर आ रहा था। तभी देवरी एवं ददिया पहुंच मार्ग स्थित मंडईटोला के समीप मार्ग की मोड़ाई में मोटरसाइकिल में जबदस्त भिड़त होने एवं अधिक चोट लगने से उसकी मौत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस तरह से दो बाईक में सवार २ बच्चें सहित ३ तीन लोगों में से १ व्यक्ति की मौत हो चुकी है एवं ४ लोगों को मामूली चोटे आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।










































